95+ Rain Status | Barish Status In Hindi | Rain Status For Whatsapp
Posted on February 18, 2021 at 5:00 pm
Rain Status:-Enjoy the Latest Collection of 95+ Rain Status, Barish Status In Hindi, Rain Status For Whatsapp, Because everyone wants different Status.
Barish Status
बालकनी से बाहर आकर कर देखो ए-हसीना.
मौसम तुम से मेरे दिल की बात कहने आया है.
Barish Status In Hindi
Gul Tera Rang Chura Laye Hai Guljaron Me,
Jal Raha Hun Bhari Barsat Ki Baucharo Me .
कभी इश्क़ करना तो बारिश की बूंदों सा करना,
जो तन पे गिरे और अंदर तलक रूह भीग जाये.
तुम्हारे शहर का मौसम बङा सुहाना है
मैं एक शाम चुरा लूं अगर बुरा न लगे.
Kya Mausam Aaya Hai Har Traf Pani Hi Pani Laya Hai,
Ek Jadu Sa Chaya Hai,
Tum Ghar Se Bahar Mat Niklna Varna Log Kahege,
Barsat Hue Nahi Aur Medhak Nikal Aya Hai.
Masum Mohabbat Ka Bas Itna Fsana Hai,
Kagaz Ki Hveli Hai Barish Ka Jamana Hai.
तब्दीली जब भी आती है मौसम की अदाओं में,
किसी का यूँ बदल जाना, बहुत याद आता है.
Ek Hum Hai Jo Ishk Ki Barish Karte Hai,
Ek Wah Hai Jo Bhigne Ko Tayar Nahi.
सुना है बारिश में दुआ क़बूल होती है
अगर हो इज्जाजत तो मांग लू तुम्हे ?
आज फिर मौसम नम हुआ, मेरी आँखों की तरह,
शायद बादलों का भी दिल, किसी ने तोड़ा होगा.
Rain Status For Whatsapp
Ye Barish Tham Ke Bras,
Jab Mera Yar Aa Jaye To Jam Ke Bras,
Pahle Na Bras Ki Vo Na Aa Sake,
Fir Itna Bras Ki Vo Ja Na Sake.
बारिश और मोहब्बत” दोनो ही य़ादगार होते है.
फर्क सिर्फ़ इतना होता है.
बारिश से ज़िस्मं भीगता है, और मोहब्बत से आँखे.
Aaj Ayi Barish To Yad Aaya Jamana,
Vo Tera Chat Pe Rahhna Aur Mera Sadko Pe Nahna .
बारिश की बूँदों में झलकती है तस्वीर उनकी
और हम उनसे मिलनें की चाहत में भीग जाते हैं.
ये दौलत भी ले लो, ये शोहरत भी ले लो.
भले छीन लो मुझसे मेरी ज़वानी
मगर मुझको लौटा दो बचपन का सावन
वो कागज़ की कश्ती वो बारिश का पानी.
आज बारिश की बूंदों से जलन हो रही हैं,
जिसे मैं छू नहीं पाता उसे वो अपनी बूंदों से छू-छू कर भीगा रही है.
Kuch Nasha Teri Bat Ka Hai ,
Kuch Nasha Dhimi Barsat Ka Hai,
Hume Tum Yuhi Pagal Mat Samjho,
Yah Dil Par Asar Pahle Mulakat Ka Hai.
काश कोई इस तरह भी वाकिफ हो मेरी जिंदगी से,
की मैं बारिश में भी रोऊँ, और वो मेरे आंसू पढ़ ले..
कहीं फिसल ना जाओ ज़रा संभल के रहना,
मौसम बारिश का भी है और मुहब्बत का भी.
प्यार में एक ही मौसम है बहारों का मौसम
लोग मौसम की तरह फिर कैसे बदल जाते हैं.
कहीं फिसल ना जाओ ज़रा संभल के रहना,
मौसम बारिश का भी है और मुहब्बत का भी.
मोहब्बत और बारिश का एक ही रिश्ता है,
दोनो उमड़े तो बेशुमार बरसते हैं?
बारिश की बूँदों में झलकती है, तस्वीर उनकी
और हम उनसे मिलनें की चाहत में भीग जाते हैं.
आज दिन भर बारिश होने की संभावना है,
कृपया अपने दिमाग वाली जगह को प्लास्टिक से ढक लो,
क्योकि खाली जगहों में पानी जल्दी भरता है.
मजबूरियॉ ओढ़ के निकलता हूं घर से आजकल,
वरना शौक तो आज भी है बारिशों में भीगनें का.
मेरे दिल की जमीन बरसों से बंजर पडी है.
मै तो आज भी बारिश का इन्तेजार कर रहा हूँ.
भला काग़ज़ की इतनी कश्तियाँ हम क्यों बनाते हैं,
न वो गलियाँ कहीं हैं अब न वो बारिश का पानी है.
सीने में समुन्दर के लावे सा सुलगता हूँ,
मैं तेरी इनायत की बारिश को तरसता हूँ.
Barsat Ka Maja Tere Gesu Dikha Gaye,
Aksh Aasman Par Jo Pada Abra Cha Gaya.
जब भी होगी पहली बारिश तुमको सामने पाएंगे,
वो बूंदों से भरा चेहरा तुम्हारा हम कैसे देख पाएंगे.
दिल की बाते कौन जाने,
मेरे हालात को कौन जाने,
बस बारिश का मौसम है,
पर दिल की ख्वाहिश कौन जाने,
मेरी प्यास का एहसास कौन जाने ?
Rain Whatsapp Status
जाने क्यूँ लोग हमें आज़माते है,
कुछ पल साथ रह कर भी दूर चले जाते है,
सच ही कहा है कहने वाले ने,
सागर के मिलने के बाद लोग बारिश को भूल जाते है.
Khud Bhi Rota Hai,
Mujhe Bhi Rula Ke Jata Hai,
Ye Barish Ka Mausam,
Unki Yad Dila Ke Jata Hai.
किस मुँह से इल्ज़ाम लगाएं बारिश की बौछारों पर,
हमने ख़ुद तस्वीर बनाई थी मिट्टी की दीवारों पर.
इन आँखों से दिन-रात बरसात होगी
अगर ज़िंदगी सर्फ़-ए-जज़्बात होगी.!!
एक हम हैं जो इश्क़ कि बारिश करते है,
एक वह हैं जो भीगने को तैयार ही नहीं.
Kal Uski Yad Puri Rat Aati Rahi,
Hum Jage Puri Duniya Soti Rahi
Aasman Me Bijli Puri Rat Hoti Rahi,
Bas Ek Barish Thi Jo Mere Sath Rothi Rahi.
मुझे मार ही ना डाले इन बादलों की साज़िश,
ये जब से बरस रहे हैं तुम याद आ रहे हो.
किस मुँह से इल्ज़ाम लगाएं बारिश की बौछारों पर,
हमने ख़ुद तस्वीर बनाई थी मिट्टी की दीवारों पर.
पूछते हो ना मुझसे तुम हमेशा की मे कितना प्यार करता हू तुम्हे
तो गिन लो बरसती हुई इन बूँदो को तुम
बारिश की बूँदों में झलकती है, तस्वीर उनकी
और हम उनसे मिलनें की चाहत में भीग जाते हैं.
Khusnasib Hote Hai Badal,
Jo Dur Rahkar Bhi Zamin Par Braste Hai,
Aur Ek Badnasib Hum Hai.
Jo Ek Hi Duniya Me Rahkar Bhi Milne Ko Traste.
ये मौसम है बारिश का और याद तुम्हारी आती है,
बारिश के हर कतरे से आवाज़ तुम्हारी आती है,
बादल जब गरजते हैं दिल की धड़कन बढ़ जाती है,
दिल की हर एक धड़कन से आवाज़ तुम्हारी आती है,
जब तेज हवाएं चलती हैं तो जान हमारी जाती है,
ये मौसम है बारिश का और याद तुम्हारी आती है।
Mausam-E-Barish Ab Jarurat Nahi,
Mere Shahar Ko Ya Rab,
Maah Ramzaan Ki Barakate Hi Kafi Hai.
तेरी गलियों में ना रखेंगे कदम आज के बाद
क्योंकि, किचड़ हो गया है, बरसात के बाद
Iss Bheege Bheege Mausam Mein Thi Aas Tumhare Aane Ki,
Tumko Agar Fursat Hi Nahi Toh Aag Lage Barsaton Ko.
एक ख्वाब ने आँखे खोली हैं, क्या मोड़ आया है कहानी में,
वो भीग रही थी बारिश में और आग लगी है पानी में.
Status Barish Shayari
Jab Jab Ghire Badal Teri Yaad Aayi,
Jab Jhoom Ke Barsa Sawan Teri Yaad Aayi,
Jab Jab Main Bheega Mujhe Teri Yaad Aayi,
Mere Bhai Tu Ne Meri Chhatri Kyun Nahi Lautai.
ज़रा ठहरो के बारिश है यह थम जाए तो फिर जाना,
किसी का तुझ को छु लेना मुझे अच्छा नहीं लगता.
इतनी सिद्दत से तो बरसात भी कम बरसे,
जिस तरह आँख तेरी याद में नम बरसे,
मिन्नतें कौन करे एक घरोंदे के लिए,
बादल से कह दो आज झमा-झम बरसे।
Kash Ke Baras Jaye Yahan Bhi Kuch Noor Ki Barish ,
Ke Emaan Ke Shishon Pe Badi Gard Jami Hai,
Us Tasveer Ko Bhi Kar De Taza,
Jinki Yaad Humare Dil Me Dhudhli Huyi Hai.
होंठो पे हंसी तो हो मगर,
आँखों में बरसात ना आये.
आज आई बारिश तो याद आया वो जमाना,
वो तेरा छत पे रहना और मेरा सडको पे नहाना.
आज हल्की हल्की बारिश है,
आज सरद हवा का रक्स भी है,
आज फूल भी निखरे निखरे हैं,
आज उनमे तुम्हारा अक्स भी है।
कच्ची मिट्टी का बना होता है उम्मीदों का घर,
ढह जाता है हकीकत की बारिश में अक्सर.
Mat Punch Kitni Mohabbat Hai Mujhe Usse,
Barish Ki Bund Bhi Agar Use Chu Le To
Dil Me Aag Lag Jati Hai.
Rain Status In Hindi
Mere Khayalon Me Wahi Sapno Me Wahi,
Lekin Unki Yaadon Me Hum The Hi Nahi,
Hum Jaagte Rahe Duniya Soti Rahi,
Ek Barish Hi Thi Jo Humare Sath Roti Rahi.
भीगेँगे जो किसी रोज हम मोहब्बत की बरसात में
फिर कमज़ोर से इस दिल को इश्क का बुखार पक्का है.
Lutf Jo Us Ke Entjar Me Hai,
Vo Kha Mausme E Bahar Me Hai.
ज़रा ठहरो , बारिश थम जाए तो फिर चले जाना
किसी का तुझ को छू लेना मुझे अच्छा नहीं लगता.
बारिशों से अदब-ए-मोहब्बत सीखो फ़राज़,
अगर ये रूठ भी जाएँ, तो बरसती बहुत हैं।
Ek Raat Hui Barsaat Bahut,
Main Roya Saari Raat Bahut,
Har Gam Tha Zamane Ka Lekin,
Main Tanha Tha Uss Raat Bahut,
Phir Aankh Se Ek Saawan Barsa,
Jab Sehar Hui To Khayal Aaya,
Wo Baadal Kitna Tanha Tha,
Jo Barsa Saari Raat Bahut.
गुल तेरा रंग चुरा लाए हैं गुलज़ारों में
जल रहा हूँ भरी बरसात की बौछारो में.
Satrangi Armano Wale Sapne Dil Mein Palte Hain,
Aasha Aur Nirasha Ki Dhun Mein Roz Machalte Hain,
Baras-Baras Ke Sawan Sonche Pyas Mitai Duniya Ki,
Wo Kya Jaane Deewane To Sawan Me Hi Jalte Hain.
Rain Status
पता नही ऐसा क्या है इस बारिश,
मे जितनी ज़्यादा बरस रही है,
उतना ही तुम याद आ रहे हो
दुआ बारिश की करते हो मगर छतरी नहीं रखते,
भरोसा है नहीं तुमको खुदा पर क्या जरा सा भी.
क्या मस्त मौसम आया है,
हर तरफ पानी ही पानी लाया है,
तुम घर से बाहर मत निकलना,
वरना लोग कहेंगे बरसात हुई नहीं,
और मेढक निकल आया है।
भला काग़ज़ की इतनी कश्तियाँ हम क्यों बनाते हैं,
न वो गलियाँ कहीं हैं अब न वो बारिश का पानी है.
Baras Jaye Yahan Bhi Kuch Noor Ki Barishen ,
Ke Emaan Ke Shishon Pe Badi Gard Jami Hai,
Us Tasveer Ko Bhi Kar De Taza,
Jinki Yaad Humare Dil Me Dhudhli Si Padi Hai.
बरसात का बादल तो दीवाना है क्या जाने,
किस राह से बचना है किस छत को भिगोना है.
Ai Barish Jara Tham Ke Baras,
Jab Wo Aa Jaye To Jam Ke Baras,
Pehle Na Baras Ke Wo Aa Na Sake,
Fir Itna Baras Ki Wo Ja Na Sake.
बदला जो रंग उसने हैरत हुयी मुझे,
मौसम को भी मात दे गयी फ़ितरत जनाब की.
कच्ची मिट्टी का बना होता है उम्मीदों का घर,
ढह जाता है हकीकत की बारिश में अक्सर.
Ye Barish Ye Haseen Mausam Aur Ye Hawaye,
Lagata Hai Aaj Mohabbat Ne Kisi Ka Sath Diya Hai.
एक तो ये रात, उफ़ ये बरसात,
इक तो साथ नही तेरा, उफ़ ये दर्द बेहिसाब
कितनी अजीब सी है बात,
मेरे ही बस में नही मेरे ये हालात।
हम भीगते हैं जिस तरह से तेरी यादों में डूबकर,
इस बारिश में कहाँ वो कशिश तेरे ख्यालों जैसी।
सीने में समुन्दर के लावे सा सुलगता हूँ,
मैं तेरी इनायत की बारिश को तरसता हूँ.
रिमझिम तो है मगर सावन गायब है,
बच्चे तो हैं मगर बचपन गायब है.
क्या हो गयी है तासीर ज़माने की यारों
अपने तो हैं मगर अपनापन गायब है.
अब भी बरसात की रातों में बदन टूटता है,
जाग उठती हैं अजब ख़्वाहिशें अंगड़ाईयों की।
बरसात की भीगी रातों में फिर कोई सुहानी याद आई,
कुछ अपना ज़माना याद आया कुछ उनकी जवानी याद आई.
उस को भला कोई कैसे गुलाब दे,
आने से जिसके खुद मौसम ही गुलाबी हो जाये
गर मेरी चाहतों के मुताबिक,
जमाने की हर बात होती,
तो बस में होता तुम होती,
और सारी रात बरसात होती।
तुम्हें बारिश पसंद है मुझे बारिश में तुम,
तुम्हें हँसना पसंद है मुझे हस्ती हुए तुम,
तुम्हें बोलना पसंद है मुझे बोलते हुए तुम,
तुम्हें सब कुछ पसंद है और मुझे बस तुम।
Aaj Ki Is Barish Mein
Sath Tum Nhi Ho To,
Aankh Nam Si Kitni Hai
Saans Tang Si Kitni Hai,
Rooh Pyasi Kitni Hai
Yeh Udaasi Ktni Hai,
Aaj Ki Is Barish Mein.
ग़म की बारिश ने भी तेरे नक़्श को धोया नहीं
तू ने मुझ को खो दिया पर मैं ने तुझे खोया नहीं.
Barish Mein Aaj Bheeg Jaane Do.
Bundo Ko Aaj Baras Jane Do.
Na Roko Yu Khud Ko Aaj,
Bheeg Jane Do Is Dil Ko Aaj.
बरसात का बादल तो दीवाना है क्या जाने,
किस राह से बचना है किस छत को भिगोना है.
Hairat Se Takta Hai Sahra Barish Ke Najrane Ko,
Kitni Door Se Aai Hai Ye Ret Se Hath Milane Ko.
काश कोई इस तरह भी वाकिफ हो
मेरी जिंदगी से,
कि मैं बारिश में भी रोऊँ और
वो मेरे आँसू पढ़ ले।
मेरे घर की मुफलिसी को देख कर
बदनसीबी सर पटकती रह गई
और एक दिन की मुख़्तसर बारिश के बाद
छत कई दिन तक टपकती रही रह गई.
Kis Ko Khabar Thi Savle Badal Bin Barse Ud Jate Hai,
Savan Aaya Lakin Apni Kismat Me Barsat Nahi.
Barsaat Ka Baadal To Deewana Hai Kya Jaane,
Kis Raah Se Bachna Hai Kis Chhat Ko Bhigona Hai.
अभी तो खुश्क़ है मौसम,बारिश हो तो सोचेंगे
हमें अपने अरमानों को,किस मिट्टी में बोना है.
Jab Bhi Hogi Pahli Barish, Tumko Samne Payenge,
Wo Boondo Se Bhara Chehra Tumhara Hum Dekh To Payenge.
ज़रा ठहरो , बारिश थम जाए तो फिर चले जाना
किसी का तुझ को छू लेना मुझे अच्छा नहीं लगता.
Tumko Barish Pasand Hai Mujhe Barish Me Tum,
Tumko Hansna Pasand Hai Mujhe Haste Hue Tum,
Tumko Bolna Pasand Hai Mujhe Bolte Huye Tum,
Tumko Sab Kuch Pasand Hai Aur Mujhe Bas Tum.
Recent Posts-
- 101+ Smile Status In Hindi For Instagram, Smile Attitude Status
- Mood Off Status For Whatsapp In Hindi, Mood Off Status In Hindi
- Happy Republic Day Status, Republic Day Status In Hindi
- Rajputana Attitude Status In Hindi, Killer Royal Rajputana Status, Rajputana Status
- Girl Sad Status, Sad Girl Status In Hindi,Sad Status In Hindi
- Heart Touching Love Status, Heart Touching Status, Heart Touching Status Lines, Sad Heart Touching Status