Teachers Day Status | Happy Teachers Day Status | Teachers Day Whatsapp Status
Posted on September 5, 2020 at 5:27 am
Teachers Day Status:-Enjoy the Latest Collection of Teachers Day Status – Happy Teachers Day Status,Teachers Day Whatsapp Status, for Students ,Because every Students wants different Status.
दिया ज्ञान का भंडार मुझे
किया भविष्य के लिए तैयार मुझे
जो किया आपने उस उपकार के लिए
नहीं शब्द मेरे पास आभार के लिए।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
जो बनाये हमें इंसान,
और दे सही गलत की पहचान
देश के उन निर्माताओं को,
हम करते हैं शत शत प्रणाम
हैप्पी टीचर्स डे
गुरु गोविन्द दोऊ खड़े काके लागै पाएं ।
बलिहारी गुरु आपने गोविन्द दिओ बताए।।
गुरु से भेद न मानिये, गुरु से रहें न दूर।
गुरु बिन ‘सलिल’ मनुष्य है, आँखें रहते सूर।।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
Teacher is lamp of nation.
Teacher only one person
Who serve society in real manner.
Salute all teachers of nation.Happy Teachers Day
गुरु की ऊर्जा सूर्य-सी, अम्बर-सा विस्तार, गुरु की गरिमा से बड़ा, नहीं कहीं आकार, गुरु का सद्सान्निध्य ही,जग में हैं उपहार, प्रस्तर को क्षण-क्षण गढ़े, मूरत हो तैयार
माँ-बाप की मूरत है गुरू … इस कलयुग में भगवान की सूरत है गुरू
Dear Teacher, Thank You
For Continually Inspires me to do my best
You help me strive for goals,
I found guidance, friendship, discipline
And love, everything, in one person.
And that person is you
Happy Teacher’s Day 2023
अंधकार को हटाकर प्रकाश की ओर ले जाने वाले गुरू,
जीवन की रहा दिखाने वाला गुरू,
इंसान को इंसान बनाता है गुरू.
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
Sahi kya hain galat kya hai,
Ye sabak padhate hain aap,
Jhuth kya hain aur sach kya
Yeh baat samjhate hain aap,
Jab sujhta nahi kuchh bhi,
Raaho ko saral banate h aap.Happy Teachers Day 2023
बन्द हो जाएँ सब दरवाजे, नया रास्ता दिखाते हैं गुरु,
सिर्फ किताबी ज्ञान नही, जीवन जीना सिखाते हैं गुरू.
सही क्या है, गलत क्या है
ये सबक पढ़ाते हैं आप
झूठ क्या है और सच क्या
ये बात समझाते हैं आप
जब सूझता नहीं कुछ भी
राहों को सरल बनाते हैं आप.
Happy Teachers’ Day 2023
जो बनाए हमें इंसान और दे सही गलत की पहचान
देश के उन निर्माताओं को हम करते हैं शत शत प्रणाम!
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!
जिसे देता हैं हर व्यक्ति सम्मान, जो करता हैं वीरों का निर्माण,
जो बनाता हैं इंसान को इंसान, ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम.
गुरूदेव के श्रीचरणों में
श्रद्धा सुमन संग वंदन
जिनके कृपा नीर से
जीवन हुआ चंदन
धरती कहती, अंबर कहते
कहती यही तराना
गुरू आप ही वो पावन नूर हैं।
जिनसे रौशन हुआ जमाना।
जीवन के हर अँधेरे में,
रोशनी दिखाते हैं आप,
बंद हो जाते है जब सारे दरवाज़े
नया रास्ता दिखवाते हैं आप,
सिर्फ किताबी ज्ञान ही नहीं |
T – Talented
E – Elegant
A – Awesome
C – Charming
H – Helpful
E – Efficient
R – ReceptiveHappy Teachers Day
गुरू के बिना ज्ञान कहाँ, ज्ञान बिना मान कहाँ,
गुरु ने दी शिक्षा जहाँ, सुख की सुख हैं वहाँ.
तीन लोक नवखण्ड में गुरु से बड़ा ना कोय,
करता करे न करी सके गुरु करे सो होय.
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!
साक्षर हमें बनाते हैं
जीवन क्या है समझाते हैं
जब गिरते हैं हम हार कर तो साहस वही बढ़ाते हैं
ऐसे महान व्यक्ति ही शिक्षक कहलाते हैं
शिक्षक दिवस पर सभी गुरुजनों को कोटि-कोटि प्रणाम
Happy Teachers’ Day 2023
गुमनामी के अंधेरे में था
पहचान बना दिया।
दुनिया के गम से मुझे
अनजान बना दिया।
उनकी ऐसी कृपा हुई
गुरू ने मुझे एक अच्छा
इंसान बना दिया।
सत्य का पाठ जो पढ़ाएँ वही सच्चा गुरू कहलाये,
जो ज्ञान से जीवन को आसन बनाये वही सच्चा गुरू कहलाये.
You introduced me to myself
And showed me the right way
Thanks for making me who I am
Wish you a Happy Teachers Day.
मैंने सीखा है कि गलतियाँ भी उतनी ही अच्छी शिक्षक हो सकती हैं जितना कि सफलता
देते हैं शिक्षा, शिक्षक हमारे
नमन चरणों में गुरु तुम्हारे
बिना शिक्षा सूना जीवन है
शिक्षित जीवन सदा नवजीवन है |
गुरू गोविन्द दोउ खड़े, काके लागू पाव,
बलिहारी गुरू आपने, गोविन्द दियो बताय.
जो बनाए हमें अच्छा और सच्चा इंसान,
दे सही-गलत की पहचान,
उन शिक्षकों को कोटि-कोटि प्रणाम।
Happy Teachers’ Day 2023
आपने बनाया है मुझे इस योग्य
की प्राप्त करू मैं अपना लक्ष्य।
दिया हैं हर समय आपने सहारा
जब भी लगा मुझे, की मैं हारा।
हमारा मार्गदर्शक बनने,
हमें प्रेरित करने और
हमें वो बनाने के लिए
जो कि हम आज हैं,
हे शिक्षक आपका धन्यवाद. |
ऐसा गुरू जिसको सब अपना रहनुमा बना ले,
ज्ञान ऐसा दे जो जिन्दगी को खुशनुमा बना दे.
जब होती कृपा हम पर गुरुदेव की
होती कृपा तभी हम पर महादेव की
अब तो आओ गुरूजी मुश्किल आन पड़ी
बिना आपके बीते न जीवन की एक घड़ी।।
खींचता था आड़ी टेड़ी लकीरे आपने मुझे
कलम चलाना सिखाया ज्ञान का दीप जला मन में
मेरे अज्ञान के तमस को मिटाया!
हैप्पी टीचर्स डे..
जीवन जितना सजता है माँ-बाप के प्यार से,
उतना ही महकता है गुरू के आशीर्वाद से.
माटी से मूरत गढ़े, सद्गुरु फूंके प्राण।
कर अपूर्ण को पूर्ण गुरु, भव से देता त्राण।।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः ।
गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः ॥
शिक्षक दिवस की बधाई |
रौशनी बनकर आये जो हमारी जिंदगी में
ऐसे गुरुओ को मैं प्रणाम करता हूँ
जमीन से आसमान तक पहुंचाने का जो रखते हैं हुनर
ऐसे Teachers को मैं दिल से सलाम करता हूँ।।
गुरु का महत्व कभी होगा ना कम,
भले कर ले कितनी भी उन्नति हम.
जीव में कुछ पाना हो तो
शिक्षक का सम्मान करो
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
गुरु का स्थान सबसे ऊंचा
गुरु बिन कोई ना दूजा
गुरु करे सबकी नैया पार
गुरु की महिमा सबसे अपार
Happy Teachers’ Day 2023
माँ-बाप की मूरत है गुरू … इस कलयुग में भगवान की सूरत है गुरू
शिक्षक ईश्वर से बढ़कर हैं,
ये कबीर बतलाते हैं,
क्योंकि शिक्षक ही भक्तों को ईश्वर तक पहुंचाते हैं,
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
एक अच्छा शिक्षक मोमबत्ती की तरह होता है जो खुद को जलाकर दूसरों के लिए प्रकाश करता है।
गुरूदेव के श्रीचरणों में
श्रद्धा सुमन संग वंदन
जिनके कृपा नीर से
जीवन हुआ चंदन
धरती कहती, अंबर कहते
कहती यही तराना
गुरू आप ही वो पावन नूर हैं
जिनसे रौशन हुआ जमाना |
शिक्षक दिवस के अवसर पर,
मेरे गुरू के चरणों में प्रणाम,
मेरे गुरू जी कृपा राखियों
तुझे ही अर्पण मेरे प्राण।
हैप्पी टीचर्स डे
गुमनामी के अंधेरे में था, पहचान बना दिया, दुनिया के गम से मुझे, अनजान बना दिया, उनकी ऐसी कृपा हुई, गुरु ने मुझे एक अच्छा, इंसान बना दिया
हमें शिक्षित करने के लिए अपने जो कड़ी मेहनत और प्रयत्न किये हैं हम उसके सदा आभारी रहेंगे.
रोशनी बनकर आए जो हमारी जिंदगी में ऐसे गुरुओं को में प्रणाम करता हूं, जमीन से आसमान तक पहुंचाने का रखते है जो हुनर ऐसे शिक्षकों को में दिल से सलाम करता हूं।
अक्षर ज्ञान ही नहीं, गुरु ने सिखाया जीवन ज्ञान।
गुरुमंत्र को करे आत्मसात हो जाओ भवसागर से पार।।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
गुरु का महत्व कभी न होगा कम,
भले कर ले कितनी भी उन्नति हम,
वैसे तो हैं इंटरनेट पे हर प्रकार का ज्ञान,
पर अच्छे बुरे की नहीं हैं उसे पहचान।
सही क्या है गलत क्या है ये सबक पढ़ाते है आप
झूट क्या है और सच क्या है ये बात समझाते है आप
जब सूझता नहीं कुछ भी हमको तब राहों को सरल बनाते है आप
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें |
बिन गुरु नही होता जीवन साकार, सिर पर होता जब गुरु का हाथ, तभी बनता जीवन का सही आकार, गुरु ही है सफल जीवन का आधार।
हमारी गलतियां भी हमें बहुत कुछ सिखाती है,
पर शिक्षक दिवस पर बधाई नहीं पाती है.
धरती कहती, अंबर कहते, बस यही तराना
गुरू आप ही वो पावन नूर है
जिनसे रौशन हुआ जमाना!
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं |
शांति का पढ़ाया पाठ
अज्ञानता का मिटाया अंधकार
शिक्षक ने सिखाया हमें
नफरत पर विजय हैं प्यार
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
शिक्षक ईश्वर से बढ़कर है, ये कबीर बतलाते है, क्योंकि शिक्षक ही भक्तों को ईश्वर तक पहुंचाते है।
गुमनामी के अंधेरे में था, पहचान बना दिया, दुनिया के गम से मुझे, अनजान बना दिया, उनकी ऐसी कृपा हुई, गुरु ने मुझे एक अच्छा, इंसान बना दिया |
Be A Candle
Be A Light
Be A Twinkle
Be A Hope
Be An Inspiration
Be A Great Teacher Forever.!Happy Teachers Day..!
शिक्षक दिवस के अवसर पर
मेरे गुरु के चरणों में प्रणाम
मेरे गुरु जी कृपा राखियो
तुझे ही अर्पण मेरे प्राण
हैप्पी टीचर्स डे
गुमनामी के अंधेरे में था
पहचान बना दिया
दुनिया के गम से मुझे
अनजान बना दिया
उनकी ऐसी कृपा हुई
गुरु ने मुझे एक अच्छा
इंसान बना दियाHappy Shikshak Divas |
Waqt or Teacher mei
Thoda sa Fark hota hai
Techer sikha kar imthan leta hai
Or waqt imthan lekar sikhata hai
हमें शिक्षित करने के लिए अपने जो कड़ी मेहनत और प्रयत्न किये हैं हम उसके सदा आभारी रहेंगे. |
हमारा मार्गदर्शक बनने,
हमें प्रेरित करने और
हमें वो बनाने के लिए
जो कि हम आज हैं,
हे शिक्षक आपका धन्यवाद।
– Thanks for being my teacher and guided me to the right path of life. I thank you teacher!
For teaching children lessons,
To help them as they grow,
Let this gift remind you,
You’re the best Teacher we know.
ले गए आप इस स्कूल को उस मुकाम पर
गर्व से उठते हैं हमारे सर, हम रहे ना रहे कल
याद आएंगे आपके साथ बिताये हुए पल
हमे आपकी जरुरत रहेगी हर पल।
Diya gyaan ka bhandaar mujhe
Kiya bhavishy ke liye taiyyaar mujhe
Jo kiya aapne us upkaar ke liye
Nahin shabd mere paas abhaar ke liye !
Sabhi Guru Janon ko mera shat-shat naman!Shikshak Diwas Ki Shubhkamna
May be u don’t know me,
May be u never noticed me sitting on last bench
May be u have beaten me sometime
But still we love you teacher
Thank you being their for us all the time.
Happy Teachers Day
I found
Guidance,
Friendship,
Discipline
And Love
Everything, in one person.
And that person is youHappy Teachers’ day!
गुरु तेरे उपकार का,
कैसे चुकाऊं मैं मोल,
लाख कीमती धन भला,
गुरु हैं मेरे अनमोलHappy Shikshak Divas
God ne di zindgai
Mom dad ne diya Pyar
Lekin sikhne or padhai k liye
O guru hum hai tere shukarguzar !Happy Teachers Day
गुमनामी के अंधेरे में था
पहचान बना दिया
दुनिया के गम से मुझे
अनजान बना दिया
उनकी ऐसी कृपा हुई
गुरु ने मुझे एक अच्छा
इंसान बना दिया |
Jeevan ke har andhere mai
Roshani dikhatey hai aap
Band ho jate hai jab sare darwaje
Naya rasta dikhate hai aap
Sirf kitaabi gyaan hi nahi
Jeevan jeena sikhate hai aap .
गुरु का महत्व कभी होगा ना कम,
भले कर ले कितनी भी उन्नति हम,
वैसे तो है इंटरनेट पे हर प्रकार का ज्ञान,
पर अच्छे बुरे की नहीं है उसे पहचान…|
खींचता था आड़ी टेड़ी लकीरें,
आपने मुझे कलम चलाना सिखाया।
ज्ञान का दीप जला मन में,
मेरे अज्ञान के तमस को मिटाया।
बुद्धिमान को बुद्धि देती और अज्ञानी को ज्ञान
शिक्षा से ही बन सकता हैं मेरा देश महान..||
You are not only our teacher
You are our friend, philosopher and guide
All molded into one person
We will always be grateful for your supportHappy Teachers Day |
Aapse hi Seekha, Aapse hi Jaana,
Aap hi ko humne guru maana,
Seekha hai sab kuch aapse hi humne,
Kalam Ka matlab aapse hi jaana.
तुमने सिखाया ऊँगली पकड़ कर चलना,
तुमने सिखाया कैसे गिरने के बाद सम्भलना,
तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे है आज इस मुकाम पे,
आज शिक्षक दिवस के दिन करते है आभार सलाम से …
शांति का पढ़ाया पाठ, अज्ञानता का मिटाया अंधकार
गुरु ने सिखाया हमें, नफरत पर विजय हैं प्यार…|||
Teacher is a person
who always helps everybody
to get the knowledge and
always stands beside the students
when they have problems.
Thanks for being my teacher.Happy Teachers Day 2023
Teachers Day
The way you teach…
The knowledge you share…
The care you take…
The love you shower..
Makes you…
The world’s best teacher…Happy Teacher’s Day 2023
क्या दूँ गुरु-दक्षिणा,
मन ही मन मैं सोचूं।
चुका न पाऊं ऋण मैं तेरा,
अगर जीवन भी अपना दे दूँ।