[500+] Osho Quotes in Hindi | ओशो उद्धरण हिंदी में (2023)

Posted on March 17, 2023 at 5:18 pm

If you are looking for Osho Quotes in Hindi then you are landed in right place, in this post we have more than 500+ ओशो उद्धरण हिंदी में Also, Prem Osho Quotes, Osho Shayari, Osho Thoughts, Osho Vichar, Osho Quotes on Love, Osho Quotes on Life, Relationship Osho Quotes, Osho Quotes on Success, Osho Quotes on Women, Osho Quotes on Education, Osho Quotes on Dharm, Osho Quotes on Death and more.

यदि आप हिंदी में ओशो उद्धरण खोज रहे हैं तो आप सही जगह पर आए हैं, इस पोस्ट में हमारे पास 500+ से अधिक ओशो ज्यारत हिंदी में इसके अलावा, प्रेम ओशो उद्धरण, ओशो शायरी, ओशो विचार, ओशो विचार, ओशो प्रेम पर उद्धरण, जीवन पर ओशो उद्धरण, रिश्ते ओशो उद्धरण, सफलता पर ओशो उद्धरण, महिलाओं पर ओशो उद्धरण, शिक्षा पर ओशो उद्धरण, धर्म पर ओशो उद्धरण, मृत्यु पर ओशो उद्धरण और बहुत कुछ।

Osho Quotes in Hindi

Osho Quotes in Hindi

Osho Quotes in Hindi

बहुत सुन्दर शब्द जो एक मंदिर के दरवाजे़ पर लिखा था –
‘ठोकरे खा कर भी ना संभले तो मुसाफ़िर का नसीब,
वरना पत्थरों ने तो अपना फर्ज निभा ही दिया।

सारी शिक्षा व्यर्थ है
सारे उपदेश व्यर्थ है अगर वे तुम्हें
अपने भीतर डूबने की कला नहीं सीखाते !

मनुष्य खुद ईश्वर तक नहीं पहुंचता है बल्कि जब वह
तैयार होता है तो ईश्वर खुद उसके पास आ जाते है !

जीवन एक चक्रव्यूह हैं
जो निकल गया वो बादशाह
जो फँस गया वो भिखारी !

अगर आप सही में सच देखना चाहते हैं तो आप
ना सहमती और ना असहमति में राय रखिये !

जब प्यार और नफरत दोनों ही ना हो
तो हर चीज साफ़ और स्पष्ट हो जाती है !

जिन्दगी में आप जो करना चाहते है,
वो जरूर कीजिये, ये मत सोचिये कि लोग क्या कहेंगे,
क्योंकि लोग तो तब भी कुछ कहते है,
जब आप कुछ नहीं करते।

सवाल ये नहीं है कि कितना सीखा जा सकता हैं बल्कि
सवाल ये है कि कितना भुलाया जा सकता है।

वह इंसान जो अकेले रहकर भी खुश है
असल में वही इंसान कहलाने योग्य है !

यहाँ कोई भी आपका सपना पूरा करने के लिए नहीं हैं,
हर कोई अपनी तक़दीर और अपनी हक़ीकत बनाने में लगा हैं।

Prem Osho Quotes in Hindi

बुद्धि कभी भी एक सीमा में रहने से नही बढती,
बुद्धि तो प्रयोगों से बढती है।
बुद्धि हमेशा चुनौतियों को अपनाने से ही बढती है।

प्रेम पर ओशो के विचार
मित्रता शुद्धतम प्रेम है,
ये प्रेम का सर्वोच्च रूप है,
जहाँ कुछ भी नहीं माँगा जाता ,
कोई शर्त नहीं होती,
जहाँ बस देने में आनंद आता है।

लोग दुख से बचने के लिए सुख से बचते हैं और
मृत्यु से बचने के लिए जिंदगी से बचते हैं।

सच्चा प्यार ख़ुशी बांटने जैसा ही है,
ये बदले में कुछ नहीं मांगता और
न ही किसी चीज की उम्मीद करता है।

लोग प्यार को अँधा कहते हैं,
क्योंकि वो जानते ही नहीं कि प्यार क्या है।
मेरी नजर में प्यार की ही आँखें हैं बाकि सब अंधे हैं।

Osho Shayari in Hindi

अधिक से अधिक भोले, कम ज्ञानी और बच्चों की तरह बनिए,
जीवन को मजे के रूप में लीजिए
क्योंकि वास्तविकता में यही जीवन है।

मोह के बिना दुःख होता ही नहीं,
जब भी दुःख होता है, मोह से होता है।

अगर आपको कुछ बुरा करना है
तभी ताकत की आवश्यकता है,
वरना अच्छे काम के लिए तो प्यार ही पर्याप्त है।

सफाई देने में और स्पष्ट करने में
अपना कीमती समय बर्बाद ना करें,
लोग वहीं सुनते हैं, जों सुनना चाहते हैं।

उस रास्ते पर मत चलो जिसपर डर तुम्हें ले जाए,
बल्कि उस रास्ते पर चलो जिसपर प्रेम ले जाए,
उस रास्ते पर चलो जिसपर ख़ुशी तुम्हें ले जाए।

Osho Thoughts in Hindi

उस तरह मत चलिए जिस तरह डर तुम्हे चलाये,
उस तरह चलिए जिस तरह प्रेम तुम्हे चलाये,
उस तरह चलिए जिस तरह खुशी तुम्हे चलाये।

चुनें नहीं जीवन को स्वीकार करें
क्योंकि यह अपनी समग्रता में है।

स्वयं की खोज करें, अन्यथा आपको
अन्य लोगों की राय पर निर्भर रहना
होगा जो खुद को भी नहीं जानते हैं।

आप वही बन जाते हैं
जो आप अपने बारे में सोचते हैं।

कोई चुनाव मत करिए,जीवन को ऐसे
अपनाइए जैसे वो अपनी समग्रता में है।

यीशु या बुद्ध या एक बोधि धर्म
के पूरे प्रयास कुछ भी नहीं है
परन्तु उसको केसे मिटा दे जो
समाज ने आपके लिए किया है!

जब आप हंस रहे होते हैं, तो ईश्वर की
ईबादत कर रहे होते हैं। और जब आप किसी को
हँसा रहे होते हैं, तो ईश्वर आपके लिए
ईबादत कर रहा होता है।

“जब मै ये कहता हु की तुम ही भगवान हो तुम ही देवी हो तो मेरा मतलब यह होता है
की तुम्हारी संभावनाये अनंत है
और तुम्हारी क्षमता भी अनंत है।

जीवन ठहराव और गति के बीच एक संतुलन है।

“कर्म नहीं बांधते, करता बांध लेता है,
कर्म नहीं छोड़ता है, करता छुट जाये तो छुटना हो जाता है।

Osho Vichar in Hindi

“असली सवाल यह है की भीतर तुम क्या हो ? अगर भीतर गलत हो,
तो तुम जो भी करगे, उससे गलत फलित होगा। अगर तुम भीतर सही हो,
तो तुम जो भी करोगे, वह सही फलित होगा।

“हमेशा सावधान रहे, अपने अंतकरण में झांके,
आप पओंगे की आप नकारात्मक विचारो से जुड़े हो
और ये नकारात्मक विचार आपका अहंकार ही है।”

“जिस समय आपको आपके प्यार और आपके सच में से किसी एक को चुनना पड़ता है
तब आपका सच ही आपके लिए निर्णायक साबित हो सकता है।”

“प्यार एक शराब है। आपने उसका स्वाद लेना चाहिये,
उसे पीना चाहिये, उसमे पूरी तरह से डूब जाना चाहिये।
तभी आपको पता चल पायेंग की वह क्या है।”

“अपने भूतकाल का अनावश्यक बोझ ना रखे।
केवल उन्ही विषयो के नजदीक जाए जिसे आपने पढ़ा हो,
ऐसा करने से कभी आपको बार-बार पीछे मुड़ने की जरुरत नही होंगी।”

“परिणाम पाने के लिए आसानी से आगे बढ़ते रहे,
भगवान के आदेश से ही सारे काम संपन्न होते है।”

“प्रश्न ये नही है की क्या मृत्यु के बाद भी जिंदगी रहेंगी,
प्रश्न तो ये है की क्या आप मृत्यु से पहले जिंदगी जी सकोंगे।”

“ये दुनिया एक खेल है। जहा आज भी जितने वाले हारने के समान है
और हारने वाले जितने के समान है,
इसी तरह जिंदगी भी एक खेल है।
जहा कुछ कहते है की वे नही जानते और कुछ जानते है की वे नहीं कहते।”

“यदि आप तुलना करना छोडो तो जिंदगी निश्चित ही बहोत सुन्दर है।
यदि आप तुलना करना छोड़ दो तो आपकी जिंदगी खुशियों से भरी होंगी।”

“आपका दिल ही आपका सबसे बड़ा शिक्षक है,
आपको उसी की सुननी चाहिये।
लेकिन जीवन की यात्रा में आपका अंतर्ज्ञान ही आपका शिक्षक होता है।

Osho Quotes on Love

आपको किसी से किसी भी प्रकार की प्रतिस्पर्धा
की आवश्यकता नहीं है आप स्वयं जैसे है
बिल्कुल सही है। बस खुद को स्वीकार करना सिखिए।

तारों को देखने के लिए भी
अँधेरे की आवश्यकता होती है!

प्यार एक पक्षी है जिसे आज़ाद रहना पसंद है
जिसे बढ़ने के लिए पूरे आकाश की जरूरत होती है !

केवल वो लोग जो कुछ
भी नहीं बनने के लिए
तैयार हैं प्रेम कर सकते हैं !

पुरुष जितना प्रेम शब्दों में प्रकट करेगा
उससे कई गुना ज्यादा स्त्री मौन में प्रकट कर देगी!

सादगी पे बहुत सुन्दरता हैं
जो चीज सादी हैं वह सत्य के नजदीक हैं !

प्रेम की कोई भाषा नहीं होती
प्रेम का फूल मौन में खिलता हैं
प्रेम संगीत है प्रेम अंतर्नाद है
प्रेम ही अनाहद नाद है !

मनुष्य खुद ईश्वर तक नहीं पहुंचता है,
बल्कि जब वह तैयार होता है तो
ईश्वर खुद उसके पास आ जाते है।

अगर आप सच देखना
चाहते हैं तो ना ही पक्ष में और
ना ही विपक्ष में अपनी राय रखिये !

इसके साथ ही लोगों को बिना किसी डर
के स्वतंत्र जीवन जीने के लिए प्रेरित करते हैं।

कोई आदमी चाहे लाखो चीजे जान ले
चाहे वह पुरे जगत को जान ले लेकिन
अगर वह स्वयं को नही जानता हैं
तो वह अज्ञानी हैं।

यहां कोई भी आपके सपने को पूरा
करने के लिए नहीं है हर कोई यहाँ अपने
भाग्य और अपनी हक़ीक़त बनाने में लगा हैं।

Osho Quotes on Life

बहुत सुन्दर शब्द एक मंदिर के दरवाजे़ पर लिखे थे-
ठोकरे खा कर भी ना संभले तो मुसाफ़िर का नसीब
वरना पत्थरों ने तो अपना फर्ज निभा ही दिया!

जिंदगी कोई मुसीबत नहीं है
बल्कि ये तो एक खूबसूरत तोहफा है !

कल कभी नहीं आता
हमेशा आज ही रहता है !

आपका आनंदित जीवन और
अस्तित्व ही आपका ध्यान रखेगा !

वास्तविक रहें और एक
बड़े चमत्कार का प्रयास करें !

जिंदगी एक ही बार मिलती है
तो इसका पूरा आनंद क्यों न ले निराशा से बाहर आये
और जिन्दगी के हर एक पल को ख़ुशी से बिताये।

मूर्ख दूसरों पर हँसते हैं।
बुद्धिमान खुद पर हँसते है।

जीवन क्या है? कुछ नहीं, ठेहराव
और गति के बीच का संतुलन।

जिंदगी के हर एक दिन को ऐसे जिये की
वह तुम्हारा आखरी दिन हो और
हर एक पल को ऐसे जिये जैसे
वह आपका आखरी पल हो।

किसी से किसी भी तरह की प्रतिस्पर्धा की आवश्यकता नहीं है
आप स्वयं में जैसे हैं एकदम सही हैं खुद को स्वीकारिये !

Relationship Osho Quotes

यहां कोई भी आपके सपने को पूरा करने
के लिए नहीं है। हर कोई यहाँ अपने भाग्य
और अपनी हक़ीक़त बनाने में लगा हैं।

उत्सव मेरा धर्म है
प्रेम मेरा सन्देश है
और मौन मेरा सत्य है !

अगर आप में जागरूकता है
तो वो एक जादू की तरह काम करती है !

इस संसार में मित्रता शुद्धतम् प्रेम है,
मित्रता प्रेम का सर्वोच्च रूप है जहां
कुछ भी मांगा नहीं जाता, कोई शर्त
नहीं होती, जहां बस दिया जाता है।

उदासी, उतना उदास नहीं करती।
जितना उदासी आ गई,
यह बात उदास करती है।

मनुष्य का हमेशा डर के
माध्यम से शोषण किया जाता है !

जब तक आदमी सृजन
की कला नहीं जानता तब
तक अस्तित्व का अंश नहीं बनता !

जिन्दगी में आप जो करना चाहते है,
वो जरूर कीजिये, ये मत सोचिये
कि लोग क्या कहेंगे। क्योंकि लोग तो तब
भी कुछ कहते है, जब आप कुछ नहीं करते।

Osho Quotes on Success

जितना ज्यादा गलतियां हो सके उतनी ज्यादा गलतियां करो।
बस एक बात रखना फिर से वही गलती मत करना और देखना, तुम प्रगति कर रहे होगे।

“किसी से किसी भी तरह की प्रतिस्पर्धा की आवश्यकता नहीं है.
आप स्वयं में जैसे हैं एकदम सही हैं. खुद को स्वीकारिये.”

बुरा वक्त एक ऐसी तिजोरी है,
जहां से सफलता के हथियार मिलते है।

दूसरों की इतनी चिंता मर करो क्योंकि यह चिंता तुम्हारे अपने विकास को विचलित करेगी।

Osho Quotes on Women

स्त्री परिभाषा है प्रेम की। तुमने स्त्री को जान लिया, समझ लो प्रेम को जान लिया, प्रेम को पा लिया।

Osho Quotes on Education

जितना शिक्षित व्यक्तित्व होगा, उतना संदेह बढ़ जाएगा।
क्योंकि शिक्षा के साथ प्रश्न उठते ही है। उठने ही चाहिए,
नहीं तो शिक्षा आगे नहीं बढ़ सकती।

सारी शिक्षा व्यर्थ है, सारे उपदेश व्यर्थ है,
अगर वे तुम्हें अपने भीतर डूबने की कला नहीं सीखाते।

Osho Quotes on Dharm

एक ही पाप है इस दुनिया में, किसी दूसरे की स्वतंत्रता को छीनना क्योंकि दूसरे को बदलना राजनीति है और स्वयं को बदलना धर्म है।

Osho Quotes on Death

पृथ्वी में, मिट्टी में गिरकर मरना जीवन का अंत नहीं प्रारंभ है।
लेकिन सोने के डिब्बे में ही बंद पड़े रहना जीवन का वास्तविक अंत है।
उसमें कहीं भी जीवन की आशा नहीं है।

मृत्यु का कारण कोई रोग या दुर्घटना नहीं बल्कि “जन्म” है।

केवल मनुष्य ही रोता हुआ पैदा होता है,
शिकायतें करता हुआ जीता है और निराश ही मर जाता है।

मौत सबको आती है, जीना सबको नहीं आता।

केवल जब मौत तुम्हारे द्वार पर दस्तक देती है,
तुम तभी सजग और सचेत हो सकते हो।

मौत के रहते भी आदमी अभिमानी है। ये बड़ा आश्चर्य है।

Final Words

Hope you liked this huge collection of 500+ Osho Quotes in Hindi do share with your friends, family and loved ones, please share your thoughts about ओशो उद्धरण हिंदी में in the comments section below!

Recent Posts

    Categories

Love Status
Recent Post
100+ Society Quotes
100+ Health Quotes