[500+] Maa Shayari in Hindi | माँ शायरी हिंदी में (2023)
If you are looking for Maa Shayari in Hindi then you are landed in right place, in this post we have more than 500+ माँ शायरी हिंदी में Also, Mom Ke Liye Shayari, Latest Maa Par Pyari Shayari, Mother Shayari, Mummy Ke Liye Shayari, Emotional Maa Shayari, Miss You Maa Shayari, Maa Ke Upar Shayari, Shayari on Maa ki Dua, Love Maa Par Shayari, Best Maa Shayari Status, Best Maa Shayari Status in Hindi.
अगर आप हिंदी में माँ शायरी खोज रहे हैं तो आप सही जगह पर आए हैं, इस पोस्ट में हमारे पास 500+ से अधिक माँ शायरी हिंदी में इसके अलावा, माँ के लिए शायरी, नवीनतम माँ पर प्यारी शायरी, माँ शायरी, माँ के लिए शायरी , भावनात्मक माँ शायरी, मिस यू माँ शायरी, माँ के ऊपर शायरी, माँ की दुआ पर शायरी, प्यार माँ पर शायरी, बेस्ट माँ शायरी स्टेटस, बेस्ट माँ शायरी स्टेटस हिंदी में।
Maa Shayari in Hindi
सर पर जो हाथ फेरे, तो हिम्मत मिल जाए,
माँ एक बार मुस्कुरा दे, तो जन्नत मिल जाए।
माँ पर दो लाइन शायरी
चलती फिरती आंखों से अजान देखी है,
मैंने जन्नत तो नहीं देखी, लेकिन माँ देखी है।
माँग लूं यह दुआ की फिर यही जहां मिले
फिर वही गोद मिले फिर वही माँ मिले।
जिसकी माँ नहीं होती शायरी
पूछता है जब कोई मुझसे कि
दुनिया में मोहब्बत अभी बची है कहां?
मुस्कुरा देता हूं मैं और याद आ जाती है माँ…
एक दुनिया हैं जो समझाने से भी नहीं समझती,
एक माँ थी बिन बोले सब समझ जाती थी।
Mom Ke Liye Shayari
माँ की दर्द भरी शायरी
लबों पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होती,
बस एक माँ है, जो मुझसे कभी खफा नहीं होती।
दवा असर ना करें तो नजर उतारती है,
माँ है जनाब, वो कहां हार मानती है।
तेरी डिब्बे की वो दो रोटियां कहीं बिकती नहीं माँ,
महंगे होटलों में आज भी भूख मिटती नहीं माँ।
माँ की तरह कोई और ख्याल रख पाए,
तो यह बस ख्याल ही हो सकता है।
कोई कितना भी अच्छा क्यों ना हो,
माँ की कमी को कोई पूरा नहीं कर सकता।
Latest Maa Par Pyari Shayari
गिन लेती है दिन बगैर मेरे गुजारें है कितने,
भला कैसे कह दूं कि माँ अनपढ़ है मेरी।
मां की दुआ को क्या नाम दूं,
उसका हाथ हो सर पर तो मुकद्दर जाग उठता है।
बिन कहे आँखों में सब पढ़ लेती है,
बिन कहे जो गलती माफ़ कर दे वो माँ है।
खाली पड़ा था मकान मेरा,
जब माँ घर आयी तो घर बना।
बर्तन माज कर माँ चार बेटो को पाल लेती है,
लेकिन चार बेटो से माँ को दो वक्त की रोटी नही दी जाती।
Mother Shayari in Hindi
सख्त राहों में भी आसान सफर लगता है,
यह मेरी माँ की दुआओं का ही असर लगता है।
खुद मौत के मुंह में जाकर बच्चे को जीवनदान दे,
ऐसी है वो शक्तिशाली माँ, जो इतना महान काम कर दें।
कहते हैं माँ शब्द अपने आप में परिपूर्ण है,
दुनिया में हम चाहे कितने भी रिश्ते क्यों ना बना ले,
लेकिन माँ के बिना हमारा जीवन अधूरा और अधूरा ही होता है।
साथ छोड़ देती है दुनिया पर वो साथ चलती है,
कैसे भी हो हालात माँ कभी नहीं बदलती है।
ममता के सागर से भरी है, वो माँ की मूरत,
उसके बनाई हर चीज होती है खूबसूरत।
Mummy Ke Liye Shayari
रोटी वो आधी खाती हे मगर,
अपने बच्चो को पूरा खिलाती हे,
चाहे मेरी माँ हो या तुम्हारी,
दोस्तों माँ सबकी ऐसी ही होती हे।
डॉक्टर को तबीयत देखने के लिए
थर्मामीटर और स्टैथोस्कोप चाहिए
लेकिन माँ बच्चे की आंखें
और सूरत देखकर ही बता देती है
कि मेरे बच्चे को क्या तकलीफ है
Emotional Maa Shayari
जब हालात हमारे मजबूर और जुबान पर ना होती है,
उस समय हमारे साथ सिर्फ हमारी माँ होती है।
सीधा-साधा भोला-भाला मैं ही सबसे सच्चा हूं,
कितना भी हो जाऊं बड़ा, माँ आज भी तेरा बच्चा हूँ।
माँ ना होती तो वफा कौन करेगा,
ममता का हक भी कौन अदा करेगा,
रब हर एक माँ को सलामत रखना,
वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा।
मैंने खुदा से कहा कि
आप सब की दुआ पूरी करते हो,
तो मेरी भी कर दो
बस मेरी सारी खुशियां
मेरे माँ के नाम कर दो।
गिनं लेती है दिन बगैर मेरे गुजारे हैं कितने,
भला कैसे कह दूं कि माँ अनपढ़ है मेरी।
Miss You Maa Shayari
उसके होठो पर कभी बदुआ नहीं होती,
बस एक माँ है जो कभी कफा नहीं होती।
दिन की रौशनी ख्वाबो को बनाने मे गुजर गयी,
रात की नींद बच्चे को सुलाने मे गुजर गयी,
जिस मकान मे तेरे नाम की तख्ती भी नहीं है,
सारी उम्र उस मकान को बनाने मे गुजर गयी।
घुटनों से रेंगते – रेंगते कब पैरो पर खड़ा हो गया,
माँ तेरी ममता की छाँव में न जाने कब बड़ा हो गया।
माँ मुझको लोरी सुना दो
अपनी गोद में मुझे सुला लो
वही चंदा मामा वाली
सात खिलौनों वाली लोरी
फिर से सुना दो।
अभी ज़िन्दा है माँ मेरी मुझे कुछ भी नहीं होगा,
मैं जब घर से निकलता हूँ दुआएं भी साथ चलती है।
Maa Ke Upar Shayari
“जब कभी मेरा मन उदास होता है,
तब तेरा चेहरा आसपास होता है,
तब मिलता है सुकून और विश्वास,
माँ ! तेरे आशीर्वाद का अहसास होता है।”
उसकी दुआओ मे ऐसा असर है
की सोये भाग्य जगा देती है,
मिट जाते है दुःख दर्द सभी
माँ जीवन मे चार चाँद लगा देती है।
एक हस्ती हे जिसमे में जान हे,
वो जान से भी बढ़कर मेरी शान हे,
खुदा हुक्म दे तो कर दू सजदा उसे,
क्योकि वो कोई और नहीं मेरी माँ हे।
“हर इन्सान की जिंदगी में वह सबसे खास होती है,
दूर होते हुए भी वो दिल के पास होती है,
जिसके सामने मौत भी अपना सिर झुका दे,
वह और कोई नहीं बस माँ होती है।
माँ ना होती तो वफ़ा कौन करेंगा,
ममता का हक़ भी कौन अदा करेंगा,
रब हर एक माँ को सलामत रखना,
वरना हमारे लिए दुआ कौन करेंगा।
Shayari on Maa ki Dua
कभी चाउमीन, कभी मैगी, कभी पीजा खाया लेकिन,
जब मां के हाथ की रोटी खायी तब ही पेट भर पाया।
पैसो से सब कुछ मिलता है पर,
माँ जैसा प्यार कही नही मिलता।
माँ की अजमत से अच्छा जाम क्या होगा,
माँ की खिदमत से अच्छा काम क्या होगा,
खुदा ने रख दी हो जिस के कदमो में जन्नत,
सोचो उसके सर का मुकाम क्या होगा।
हजारो गम है जिन्दगी में,
फिर माँ मुस्कराती है,
तो हर गम भूल जाता हू।
माँ तेरे दूध का हक मुझसे अदा क्या होगा!
तू है नाराज ती खुश मुझसे खुदा क्या होगा!
Love Maa Par Shayari
उनके लिए हर मासूम हर बहार होता है,
जिनके हिस्से में माँ का प्यार होता है।
बहुत बेचैन हो जाता है जब कभी दिल मेरा,
मैं अपने पर्स में रखी माँ की तस्वीर को देख लेता हूं।
माँ की अजमत से अच्छा जाम क्या होगा,
माँ की खिदमत से अच्छा काम क्या होगा,
खुदा ने रख दी है कदमों में जिसके जन्नत,
सोचो उसके सर का मकाम क्या होगा।
माँ तुम्हारे पास आता हूं, तो सांसे भीग जाती है,
मोहब्बत इतनी मिलती है, कि आंखें भीग जाती है।
पेट पर लात खाके फिर भी प्यार लुटाती है,
एक माँ ही है जो सच्चे प्यार की मूरत कहलाती है।
Best Maa Shayari Status in Hindi
दूर रहती हैं सदा उन से बलाएँ साहिल,
अपने माँ बाप की जो रोज़ दुआ लेते हैं।
माँ की दुआ रखी थी…
ऐ रात मुझे माँ की तरह गोद में ले ले
दिन भर की मशक़्क़त से बदन टूट रहा है
इस लिए चल न सका कोई भी ख़ंजर मुझ पर,
मेरी शह-रग पे मेरी माँ की दुआ रखी थी।
माँ का आँचल…
मैं ने माँ का लिबास जब पहना,
मुझ को तितली ने अपने रंग दिए।
माँ उबालती रही…
बच्चे फ़रेब खा के चटाई पे सो गए,
इक माँ उबालती रही पत्थर तमाम रात।
Heart Touching Maa Shayari
आज खूबसूरती की सीमा देखी,
जब मैं ने मुस्कुराती हुई अपनी माँ देखी।
मेरे होने की वजह मेरी माँ है,
मेरी खुशी मेरी माँ है,
सबका अपना-अपना खुदा होता है,
मेरे लिए तो खुदा मेरी माँ है।
मैं भूल जाता हूं सारी जिंदगी की परेशानियां,
जब मेरी माँ अपने गोद में मेरा सर रख लेती है।
क्या चाहिए कितना बाकी है?
सुकून पाने के लिए माँ से बात ही काफी है।
लफ्ज़ अलग है, जज़्बात वही है,
माँ कहूं या दुनिया, बात वही है।
Final Words
Hope you liked this huge collection of 500+ Maa Shayari in Hindi do share with your friends, family and loved ones, please share your thoughts about माँ शायरी हिंदी में in the comments section below!