[500+] Krishna Quotes in Hindi | कृष्ण उद्धरण हिंदी में (2023)
Posted on March 14, 2023 at 7:39 pm
If you are looking for Krishna Quotes In Hindi then you are landed in right place, in this post we have more than 500+ कृष्ण उद्धरण हिंदी में Also, Shri Krishna Quotes, Krishna Suvichar, Radha Krishna Thoughts, Krishna Quotes on Love, Radha Krishna Shayari, Krishna Quotes for Life, Bal Krishna Quotes, Krishna Blessing Quotes, Inspirational Krishna Quotes, Shri Krishna Quotes For Whatsapp, True Love Radha Krishna Quotes, Krishna Status, Krishna Quotes On Truth, Krishna Quotes with Images and more.
यदि आप कृष्ण उद्धरण हिंदी में खोज रहे हैं तो आप सही जगह पर आए हैं, इस पोस्ट में हमारे पास 500+ से अधिक कृष्ण ज्वर हिंदी में भी हैं, श्री कृष्ण उद्धरण, कृष्ण सुविचार, राधा कृष्ण विचार, कृष्ण प्रेम पर उद्धरण, राधा कृष्ण शायरी, कृष्ण जीवन के लिए उद्धरण, बाल कृष्ण उद्धरण, कृष्ण आशीर्वाद उद्धरण, प्रेरणादायक कृष्ण उद्धरण, श्री कृष्ण व्हाट्सएप के लिए उद्धरण, सच्चा प्यार राधा कृष्ण उद्धरण, कृष्ण स्थिति, कृष्ण सत्य पर उद्धरण, कृष्ण छवियों के साथ उद्धरण और बहुत कुछ।
Contents
1 Krishna Quotes in Hindi | कृष्ण उद्धरण हिंदी में
2 Shri Krishna Quotes In Hindi | श्री कृष्ण हिंदी में उद्धरण
3 Krishna Suvichar | कृष्णा सुविचार
4 Lord Krishna Quotes in hindi | भगवान कृष्ण हिंदी में उद्धरण
5 Jai Shree Krishna Quotes in Hindi | जय श्री कृष्ण हिंदी में उद्धरण
6 Radha Krishna Thoughts in Hindi | राधा कृष्ण विचार हिंदी में
7 Krishna Quotes in Hindi on Love | प्यार पर हिंदी में कृष्ण उद्धरण
8 Radha Krishna Shayari in Hindi | राधा कृष्ण शायरी हिंदी में
9 Krishna Quotes in Hindi for Life | जीवन के लिए हिंदी में कृष्ण उद्धरण
10 Bal Krishna Quotes in Hindi | बाल कृष्ण हिंदी में उद्धरण
11 Krishna Blessing Quotes in Hindi | कृष्ण आशीर्वाद उद्धरण हिंदी में
12 Inspirational Krishna Quotes in Hindi | प्रेरणादायक कृष्ण हिंदी में उद्धरण
13 Shri Krishna Quotes In Hindi For Whatsapp | श्री कृष्ण व्हाट्सएप के लिए हिंदी में उद्धरण
14 True Love Radha Krishna Quotes In Hindi | सच्चा प्यार राधा कृष्ण हिंदी में उद्धरण
15 Krishna Status In Hindi | कृष्ण स्थिति हिंदी में
16 Krishna Quotes On Truth in Hindi | कृष्ण सत्य पर उद्धरण हिंदी में
17 Krishna Quotes in Hindi with Images | छवियों के साथ हिंदी में कृष्ण उद्धरण
18 Final Words
Krishna Quotes in Hindi | कृष्ण उद्धरण हिंदी में
अहंकार करने पर इंसान की प्रतिष्ठा,
वंश, वैभव तीनों ही चले जाते हैं।
विश्वास ना हो तो रावण, कौरव और कंस का अंत देख लो।
कुदरत के फैसले पर कभी सक मत करना,
अगर सजा मिल रही है,
तो गुनाह भी हुआ होगा।
कृष्ण कहते हैं,
जैसे प्राणी अपने पुराने कपड़ों उतार कर फेंक देता है,
नए को धारण करता है,
उसी प्रकार यह आत्मा पुराने शरीर से
त्याग करके नया शरीर प्राप्त करती हैं।
मंज़िलें मुझे छोड़ गई,
रास्तों ने संभाल लिया,
जा जिंदगी तेरी जरूरत नहीं,
कृष्ण ने मुझे संभाल लिया।
दुष्ट लोग अगर समझाने मात्र से समझ जाते तो यकीन मानो महाभारत कभी ना होता।।
बुरे कर्म करने नहीं पड़ते हो जाते है, और अच्छे कर्म होते नहीं करने पड़ते हैं।
मीरा कृष्ण भजन गाती थी हम मीरा के भजन गाते हैं ।
भक्ति की शक्ति यही है भक्त भी भगवान बन जाता है।।
जो अपने मन पर नियंत्रण नहीं रखता, वह स्वयं का शनै शत्रु बनता जाता है।।
कृष्ण कहते हैं, इस जगत में मनुष्य भौतिक वस्तुओं का भोग कर सकता है।
अगर वे चाहे तो सब कुछ छीन सकते हैं।
मनुष्य कुछ भी नहीं कर सकता।।
उम्र कम थी और इश्क बेहिसाब हो गया उम्र बढ़ती गई और ये रोग लाजवाब हो गया लाख रहे दूरियां तो क्या हुआ याद नजरों से नही दिल से किया जाता हैं।।
कृष्ण कहते हैं जब – जब संसार में धर्म की हानि होगी, अधर्म की विजय। तब – तब मैं इस पृथ्वी पर अवतार लूंगा।।
व्यक्ति जो चाहे बन सकता है, यदि, विश्वास के साथ इच्छित वस्तु पर लगातार चिंतन करें।।
Shri Krishna Quotes In Hindi | श्री कृष्ण हिंदी में उद्धरण
जब हम स्वयं जीवन के शिल्पकार हैं,
तो चलो हम अपनी मुश्किलें को हराते हैं,
जीवन में मुस्कुराते हैं।
जब आप प्रभु से जुड़ जाओगे,
तो आपकी परीक्षा प्रारंभ हो जाएगी,
कुछ लोग इसे दुख समझते हैं.
पर इसे आप प्रभु की कृपा सुने कि वह आपके साथ हैं।
“वह दिन मत दिखाना कान्हा,
कि हमें खुद पर गुरुर हो जाए,
रखना अपने दिल में इस तरह,
कि जीवन सुफल हो जाए॥”
तू करता वही है, जो तू चाहता है,
होता वही है, जो मैं चाहता हूँ,
तू वही कर, जो मैं चाहता हूँ,
फिर होगा वही, जो तू चाहता है।
“इच्छा पूरी नहीं होती तो क्रोध बढ़ता है,
और इच्छा पूरी होती है तो लोभ बढ़ता है।
इसलिये जीवन की हर स्थिति में धैर्य बनाये रखना।
“जो दूसरों की तकलीफों को समझते हैं, जिनमें दया है, दिल से अच्छे हैं,
उन्हें दोबारा जन्म लेना नहीं पड़ता।।”
“अगर कोई मनुष्य हमारे साथ बुरा कर रहा है,
तो उसे करने दो यह उसका कर्म है,
और समय उसके कर्म का फल उसे जरूर देगा,
लेकिन हमें कभी भी किसी के साथ बुरा नहीं करना चाहिए,
क्योंकि यही हमारा धर्म है॥”
“इस पूरे ब्रह्मांड में ऐसी कोई ताकत नहीं जो इंसान की इच्छाओं की पूर्ति कर सके,
क्योंकि इंसान की इच्छाएं एक समुद्र के समान होती है जिसे कभी भी भरा नहीं जा सकता।”
मनुष्य कितना भी गोरा क्यों ना हो
परंतु उसकी परछाई सदैव काली होती है,
“मैं श्रेष्ठ हूँ” यह आत्मविश्वास है,
लेकिन “सिर्फ मैं ही श्रेष्ठ हूँ” यह अहंकार है”,
“इंसान का मुश्किल वक्त उसके लिए एक दर्पण की तरह होता है,
जो हमारी क्षमताओं का दर्शन हमें करवाता है॥”
Krishna Suvichar | कृष्णा सुविचार
मंजिल मुझे छोड़ गयी रास्तों ने पाल लिया हैं
जा जिन्दगी तेरी जरुरत नही मुझे कृष्ण ने संभल लिया हैं।
मैंने पूछा कैसे करू तेरी पूजा,
भगवान बोले तू खुद मुस्कुरा
और औरो को भी मुश्कुराने की वजह दे,
बस हो गई मेरी पूजा।
मुर्ख ज्ञानियों से भी नहीं सीख पाते
और ज्ञानी मुर्ख से भी सीख लेते हैं।
खाली हाथ आए खाली हाथ वापस चले जाओगे
आज तुम्हारा है कल किसी और का था
परसों किसी और का होगा
तुम जिसे अपना समझ कर मगन हो रहे हो
बस यही प्रसन्नता तुम्हारे दुखों का कारण है।
जो अपने हिस्से का काम किए
बिना ही भोजन पाते हैं वह चोर हैं।
जीवन में आधे दु:ख इस वजह से आते है,
क्योंकि हमने उनसे आशाऐं रखी जिन से हमें नहीं रखनी चाहिए थी,
और आधे दु:ख इस वजह से कि हमने उन लोगों पर संदेह किया,
जिन पर नहीं करना चाहिए था।
कल के लिए सबसे अच्छी तैयारी यही हैं
कि आज अच्छा करो।
अच्छी किस्मत के लोग थोडा भी बुरा होने पर भगवान को कोसते है,
और बुरी किस्मत के लोग थोडा भी अच्छा होने पर
भगवान का स्मरण और धन्यवाद करते हैं।
जो दूसरों की तकलीफों को समझते हैं,
जिनमें दया है, दिल से अच्छे हैं,
उन्हें दोबारा जन्म लेना नहीं पड़ता।
बुरे कर्म करने नहीं पड़ते हो जाते है,
और अच्छे कर्म होते नहीं करने पड़ते हैं।
Lord Krishna Quotes in hindi | भगवान कृष्ण हिंदी में उद्धरण
“अगर व्यक्ति शिक्षा से पहले संस्कार,
व्यापार से पहले व्यवहार और,
भगवान से पहले ‘माता पिता’ को पहचान ले तो,
जिंदगी में कभी कोई कठिनाई नही आएगी॥”
“फल की अभिलाषा छोड़कर,
कर्म करने वाला पुरुष ही,
अपने जीवन को सफल बनाता है॥”
यदि आप किसी के साथ मित्रता नहीं कर सकते हैं,
तो उसके साथ शत्रुता भी नहीं करना चाहिए।
“वह जो सभी इच्छाएं त्याग देता है,
‘मैं’ और ‘मेरा’ की लालसा तथा,
‘भावना’ से मुक्त हो जाता है,
उसे शांति प्राप्त होती है॥”
तुम्हारा क्या गया, जो तुम रोते हो?
तुम क्या लाए थे, जो तुमने खो दिया?
तुमने क्या पैदा किया था, जो नाश हो गया?
न तुम कुछ लेकर आए, जो लिया,
यही से लिया,
जो दिया, यही पर दिया,
जो लिया, इसी (ईश्वर) से लिया, जो दिया, इसी को दिया।
“हर कीमती चीज को उठाने के लिए झुकना ही पड़ता हैं,
माँ और पिता का आशीर्वाद भी,
इनमें से एक हैं॥”
राधा ने श्री कृष्ण से पूछा
प्यार का असली मतलब क्या होता है?
श्री कृष्णा ने हँस कर कहा,
जहाँ मतलब होता है,
वहाँ प्यार ही कहा होता है।
जो हुआ, वह अच्छा हुआ, जो हो रहा है,
वह अच्छा हो रहा है ।
जो होगा, वह भी अच्छा ही होगा।
तुम भूत का पश्चाताप न करो,
भविष्य की चिंता न करो,
वर्तमान चल रहा है।
मेरे भी कई जन्म हो चुके हैं,
तुम्हारे भी कई जन्म हो चुके हैं,
ना तो यह मेरा आखिरी जन्म है
और ना यह तुम्हारा आखिरी जन्म है।
Jai Shree Krishna Quotes in Hindi | जय श्री कृष्ण हिंदी में उद्धरण
रिश्तो को निभाने के लिए वक़्त निकालिये,
कही ऐसा न हो जब आपके पास वक़्त हो तो रिश्ता ही न बचे।।
न हार चाहिए ना जीत चाहिए,
जीवन में अच्छी सफलता के लिए परिवार और कुछ मित्र का साथ चाहियें।।
इस भौतिक संसार का यह नियम है जो वस्तु उत्पन्न होती है,
कुछ काल तक रहती है अंत में लुप्त हो जाती है चाहे वे शरीर हो, फल हो।।
हमेशा छोटी छोटी गलतियों से बचने की कोशिश किया करों,
क्योकि इन्सान पहाड़ों से नही पत्थरों से ठोकर खाता हैं।।
दिव्याता केवल शक्तिशाली होने में नहीं,
बल्कि वास्तविक दिव्याता दूसरों में शक्ति जाग्रत करने में है।।
जो हुआ अच्छा हुआ , जो होगा अच्छा होगा स्वयं को मुझ पर छोड़ दो अपने कर्म पर ध्यान दो कर्म ऐसा जो स्वार्थ ,
रहित पाप रहित हो।।
वह दिन मत दिखाना कान्हा कि हमें खुद पर गुरुर हो जाए,
रखना अपने दिल में इस तरह कि जीवन सुफल हो जाए।।
बड़प्पन वह गुण हैं जो पद से नही सस्कारों से प्राप्त होता हैं,
परायों को अपना बनाना उतना मुश्किल नही जितना अपनों को अपना बनाए रखना होता हैं।।
बुराई तो तुम्हें हजारों की भीड़ में भी तुम्हे ढूंढ लेगी,
ठीक उसी प्रकार जैसे गायों की झुंड में बछिया अपने मां को ढूंढ लेती है।।
मंज़िलें मुझे छोड़ गई, रास्तों ने संभाल लिया।
जा, जिंदगी तेरी जरूरत नहीं, कृष्ण ने मुझे संभाल लिया।।
Radha Krishna Thoughts in Hindi | राधा कृष्ण विचार हिंदी में
जिंदगी में सब कुछ ख़त्म होना जैसा कुछ भी नही होता,
हमेशा एक नही शुरुवात हमारा इन्तजार कर रही होती हैं।।
जीवन में कभी भी किसी से अपनी तुलना मत कीजिये, आप जैसे हैं सर्वश्रेष्ठ हैं।।
जब वे अपने कार्य में आनंद खोज लेते हैं,
तब वे पूर्णता प्राप्त करते हैं।।
वह जो इस ज्ञान में विश्वास नहीं रखते,
मुझे प्राप्त किये बिना जन्म और मृत्यु के चक्र का अनुगमन करते हैं।।
एक बार माफ़ करके अच्छे बन जाओ,
पर दुबारा उसी इन्सान पर भरोसा करके बेवकूफ कभी न बनो।।
जो इस लोक में अपने काम की सफलता की कामना रखते हैं,
वे देवताओं का पूजन करें।।
शब्द उतने ही बाहर निकालने चाहिए,
जिन्हें वापिस भी लेना पड़े तो खुद को तकलीफ न हो।।
आपके कर्म ही आपकी पहचान है,
वरना एक नाम के हजारों इंशान हैं।।
हे अर्जुन !, मैं भूत, वर्तमान और भविष्य के सभी प्राणियों को जानता हूँ,
किन्तु वास्तविकता में कोई मुझे नहीं जानता।।
बहुत विनम्रता चाहिए रिश्तों को निभाने के लिए,
छल कपट से तो सिर्फ महाभारत रची जाती हैं।।
Krishna Quotes in Hindi on Love | प्यार पर हिंदी में कृष्ण उद्धरण
अगर तुमने राधा के कृष्ण के प्रति समर्पण को जान लिया,
तो तुमने प्यार को सच्चे अर्थों में जान लिया।।
सांवरे तेरी मोहब्बत को,
नया अंजाम देने की तैयारी हैं।
कल तक मीरा दीवानी थी, आज मेरी बारी हैं।।
कर लो भजन राधा रानी का,
भरोसा नही हैं जिंदगानी का, ज
ग में मीठा कुछ भी नही मीठा हैं
नाम बस राधा रानी का।।
चारों तरफ फैल रही हैं,
इनके प्यार की खुशबू थोड़ी-थोड़ी कितनी प्यारी लग रही हैं,
साँवरे-गोरी की यह जोड़ी।।
कर्तव्य पथ पर जाते-जाते केशव गये थे रूक,
देख दशा राधा रानी, ब्रम्हा भी गये थे झुक।।
जब सुकून ना मिले दिखावे की बस्ती में तब खो जाना मेरे श्याम की मस्ती में।।
तेरे दीदार के काबिल कहाँ मेरी नजर हैं,
वो तो तेरी रहमत हैं, जो तेरा रुख इधर हैं।।
हर शाम किसी के लिए सुहानी नही होती,
हर प्यार के पीछे कोई कहानी नही होती,
कुछ तो असर होता हैं दो आत्मा के मेल का,
वरना गोरी राधा, सावले कान्हा की दीवानी ना होती।।
राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था,
दुनियाँ को प्यार का सही मतलब जो समझाना था।।
राधा-राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार,
क्योंकि यही वही वो नाम हैं जिससे कृष्ण को हैं प्यार।।
Radha Krishna Shayari in Hindi | राधा कृष्ण शायरी हिंदी में
प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती हैं,
राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती हैं।।
कान्हा जी लो आज हम आपसे निकाह-ए-इश्क करते हैं.
हाँ हमें आपसे मोहब्बत है मोहब्बत है , मोहब्बत है।।
मुझे रिश्तों की लम्बी कतारों से क्या मतलब कोई दिल से हो मेरा,
तो एक कृष्ण ही काफ़ी हैं।।
राधा के सच्चे प्रेम का यह ईनाम है,
कान्हा से पहले लोग लेते राधा का नाम है।।
बाजार के रंगो में रंगने की मुझे जरुरत नही,
मेरे कान्हा की याद आते ही ये चेहरा गुलाबी हो जाता है।।
कान्हा को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा,
पुरे खत में सिर्फ कान्हा कान्हा नाम लिखा।।
काश बिहारी जी आप आते वोट डालने के बहाने,
स्याही लगाने के बहाने हाथ पर हमारा दिल रख देते।।
किसी की सूरत बदल गई किसी की नियत बदल गई,
जब से तूने पकड़ा मेरा हाथ, “राधे” मेरी तो किस्मत ही बदल गई।।
यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता,
तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नही होता।।
राधा की चाहत हैं कृष्ण, उसके दिल की विरासत हैं कृष्ण,
चाहे कितना भी रास रचा ले कृष्ण दुनिया तो फिर भी यही कहती हैं राधे कृष्ण राधे कृष्ण।।
Krishna Quotes in Hindi for Life | जीवन के लिए हिंदी में कृष्ण उद्धरण
ज्ञानी व्यक्ति को कर्म के प्रतिफल की अपेक्षा कर रहे,
अज्ञानी व्यक्ति के दीमाग को अस्थिर नहीं करना चाहिए।।
किसी और का काम पूर्णता से करने से कहीं अच्छा है कि अपना काम करें,
भले ही उसे अपूर्णता से करना पड़े।।
उससे मत डरो जो वास्तविक नहीं है,
ना कभी था ना कभी होगा.जो वास्तविक है,
वो हमेशा था और उसे कभी नष्ट नहीं किया जा सकता।।
मोहग्रस्त होकर अपने कर्तव्य पथ से हट जाना मूर्खता है,
क्योंकि इससे ना तो तुम्हें स्वर्ग की प्राप्ति होगी और ना ही तुम्हारी कीर्ति बढ़ेगी।।
आत्म-ज्ञान की तलवार से काटकर अपने ह्रदय से अज्ञान के संदेह को अलग कर दो. अनुशाषित रहो। उठो।।
अगर तुम अपना कल्याण चाहते हो, तो सभी उपदेशों,
सभी धर्मों को छोड़ कर मेरी शरण में आ जाओ,
मैं तुम्हें मुक्ति प्रदान करुंगा।।
जो मन को नियंत्रित नहीं करते उनके लिए वह शत्रु के समान कार्य करता हैं।।
मन अशांत है और उसे नियंत्रित करना कठिन है,
लेकिन अभ्यास से इसे वश में किया जा सकता है।।
मान, अपमान, लाभ-हानि खुश हो जाना या दुखी हो जाना यह सब मन की शरारत है।।
लोग आपके अपमान के बारे में हमेशा बात करेंगे,
सम्मानित व्यक्ति के लिए, अपमान मृत्यु से भी बदतर है।।
Bal Krishna Quotes in Hindi | बाल कृष्ण हिंदी में उद्धरण
जीवन में समय चाहे जैसा भी हो, परिवार के साथ रहो,
सुख हो तो बड़ जाता है, और दुःख हो तो बट जाता है।।
ज्ञानी व्यक्ति को कर्म के प्रतिफल की अपेक्षा कर रहे अज्ञानी व्यक्ति के दीमाग को अस्थिर नहीं करना चाहिए।।
अमीर बनने के लिए एक एक क्षण संग्रह करना पड़ता है,
किन्तु अमर बनने के लिए एक एक कण बांटना पड़ता है।।
मनुष्य का जीवन केवल उसके कर्मो पर चलता है,
जैसा कर्म होता है, वैसा उसका जीवन होता है।।
बुद्धिमान व्यक्ति को समाज कल्याण के लिए बिना आसक्ति के काम करना चाहिए।।
कृष्ण ने दुष्टों को भी अपनी गलती सुधारने का मौका दिया,
क्योकि वो किसी मनुष्य को नही उसके अंदर के बुराई को मारना चाहते थे।।
मन अशांत हो तो उसे नियंत्रित करना कठिन हैं,
लेकिन अभ्यास से इसे वश में किया जा सकता हैं।।
तुम उसके लिए शोक करते हो जो शोक करने के योग्य नही हैं,
और फिर भी ज्ञान की बातें करते हो, बुद्धिमान व्यक्ति ना जीवित और ना ही मृत व्यक्ति के लिए शोक करते हैं।।
जिसे तुम अपना समझ कर मग्न हो,
रहे हो बस यही प्रसन्नता तुम्हारे दुखो का कारण हैं।।
यदि आप किसी के साथ मित्रता नहीं कर सकते हैं,
तो उसके साथ शत्रुता भी नहीं करना चाहिए।।
Krishna Blessing Quotes in Hindi | कृष्ण आशीर्वाद उद्धरण हिंदी में
प्यार और तकदीर कभी साथ नहीं चलते,
क्योंकि जो तकदीर में होते है,
उनसे कभी प्यार नहीं होता,
और जिससे हमे प्यार हो जाता है,
वह तकदीर में नहीं होता।
श्री कृष्ण जी कहते हैं,
जिस व्यक्ति को आपकी क़द्र नही,
उसके साथ खड़े रहने से अच्छा हैं,
आप अकेले रहे।
प्रेम एक ऐसा अनुभव है,
जो मनुष्य को कभी परास्त नहीं होने देता
और घृणा एक ऐसा अनुभव है,
जो मनुष्य को कभी जितने नहीं देता।
परिवर्तन इस संसार का नियम है,
कल जो किसी और का था,
आज वो तुम्हारा हैं,
एवं कल वो
किसी और का होगा।
श्री कृष्ण कहते है
मनुष्य को जीवन में श्रेष्ठ बनने का प्रयास अवश्य करना चाहिए,
परन्तु जीवन में हमेशा उत्तम ही रहना चाहिए।
अगर व्यक्ति शिक्षा से पहले संस्कार,
व्यापार से पहले व्यवहार और
भगवान से पहले माता पिता को पहचान ले तो,
जिंदगी में कभी कोई कठिनाई नही आएगी।
हर कीमती चीज को उठाने के लिए झुकना ही पड़ता हैं,
माँ और पिता का आशीर्वाद भी,
इनमें से एक हैं।
Inspirational Krishna Quotes in Hindi | प्रेरणादायक कृष्ण हिंदी में उद्धरण
“प्रेम और आस्था दोनों पर किसी का जोर नहीं,
ये ‘मन’ जहां लग जाए वही ‘ईश्वर’ नजर आता है॥”
“जीवन में आधे दुख इस कारण जन्म लेते हैं,
क्योंकि हमारी ‘आशाएं’ बड़ी होती है,
इन आशाओं का ‘त्याग’ करके देखो,
जीवन में ‘सुख’ ही ‘सुख’ है॥”
“अहंकार करने पर इंसान की प्रतिष्ठा, वंश, वैभव,
तीनों ही समाप्त हो जाते हैं॥”
“अहंकार मत कर किसी को कुछ भी देकर,
क्या पता – तू दे रहा है,
या पिछले जन्म का ‘कर्जा’ चुका रहा है॥”
Shri Krishna Quotes In Hindi For Whatsapp | श्री कृष्ण व्हाट्सएप के लिए हिंदी में उद्धरण
राधा के सच्चे प्रेम का यह ईनाम हैं,
कान्हा से पहले लोग लेते राधा का नाम हैं
लोग आपके अपमान के बारे में हमेशा बात करेंगे सम्मानित
व्यक्ति के लिए अपमान मृत्यु से भी बदतर है
कृष्णा के कदमो पे कदम बढाते चलो
अब मुरली नही तो सीटी बजाते चलो
राधा तो घर वाले दिलाएंगे ही
मगर तब तक गोपियाँ पटाते चलो
किस्मत के सहारे मुझे न छोड़ मेरे मोहन
मुझे तेरी रहमत के सिवा , किसी और पर यकीन नहीं
केवल कर्म करना ही मनुष्य के वश में है, कर्मफल नहीं
इसलिए तुम कर्मफल की आसक्ति में ना फसो
तथा कर्म का त्याग भी ना करो
प्यार मे कितनी बाधा देखी
फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी
True Love Radha Krishna Quotes In Hindi | सच्चा प्यार राधा कृष्ण हिंदी में उद्धरण
पता नहीं मजाक था या प्यार का पैगाम लिखा था
जब मैनें राधा और उसने श्याम लिखा था
किसी की सूरत बदल गई
किसी की नियत बदल गई
जब से तूने पकड़ा मेरा हाथ
“राधे” मेरी तो किस्मत ही बदल गई
कोई प्यार करे तो राधा-कृष्ण की तरह करे
जो एक बार मिले, तो फिर कभी बिछड़े हीं नहीं
राधा-राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार
क्योंकि यही वही वो नाम है जिससे कृष्ण को प्यार
अधुरा है मेरा इश्क तेरे नाम के बिना
जैसे अधूरी है राधा श्याम के बिना
Krishna Status In Hindi | कृष्ण स्थिति हिंदी में
कर्म का फल व्यक्ति को ठीक उसी तरह ढूंढ लेता है,
जैसे कि कोई बछड़ा हजारों गायों के बीच अपनी मां को ढूंढ लेता है
ज्ञानी व्यक्ति को कर्म के प्रतिफल की अपेक्षा कर रहे अज्ञानी
व्यक्ति के दीमाग को अस्थिर नहीं करना चाहिए.
सदैव संदेह करनेवाले व्यक्ति के लिए
प्रसन्नता ना इस लोक में हैं ना ही कही और
अपना-पराया, छोटा-बड़ा, मेरा-तेरा ये सब अपने मन से मिटा दो,
और फिर सब तुम्हारा हैं और तुम सबके हो
“मनुष्य अपने विश्वास से निर्मित होता हैं
जैसा वो विश्वास करता हैं, वैसा वो बन जाता हैं
Krishna Quotes On Truth in Hindi | कृष्ण सत्य पर उद्धरण हिंदी में
मुझे क्या परवाह जमाना क्या कहता हैं
मुझे ये पता हैं की कान्हा मुझे अपना कहता हैं
आप जीवन से कुछ नही सीखते हैं
यदि आपको लगता हैं की आप हर समय सही हैं
धन और बल जीवन के फल हैं
जबकि परिवार और मित्र जीवन की जड़ हैं
सभी को सुख देने की क्षमता भले ही हमारे हाथ में न हो
किन्तु किसी को दुःख न पहुंचे यह तो हमारे हाथ में ही हैं
अपना दर्द कान्हा से बाँट लिया करो
फिर दर्द जाने, दवा जाने, और कान्हा जाने
जो अपने मन पर नियंत्रण नहीं रखता
वह स्वयं का शनै शत्रु बनता जाता है
जीवन में आधे दु:ख इस वजह से आते है,
क्यूंकि हमने उनसे आशाऐं रखी
जिन से हमें नहीं रखनी चाहिए थी
आत्मा न तो जन्म लेती है,
न कभी मरती है और ना ही इसे कभी जलाया जा सकता है,
ना ही पानी से गीला किया जा सकता है,
आत्मा अमर और अविनाशी है।।
अंत काल में जो मनुष्य मेरा स्मरण करते हुए,
देह त्याग करता है वह मेरी शरण में आता है।
इसलिए मनुष्य को चाहिए कि अंत काल में मेरा चिंतन करें।।
जब हम स्वयं जीवन के शिल्पकार हैं,
तो चलो हम अपनी मुश्किलें को हराते हैं,
जीवन में मुस्कुराते हैं।।
प्रहलाद जैसा विश्वास हो,
भीलनी जैसी आस हो द्रोपदी जैसी पुकार हो,
मीरा जैसा इंतजार हो तो कृष्ण को आना ही पड़ता है।।
मन की गतिविधियों, होश, श्वास, और भावनाओं के माध्यम से भगवान की शक्ति सदा तुम्हारे साथ है
और लगातार तुम्हे बस एक साधन की तरह प्रयोग कर सके सभी कार्य कर रही है।।
Krishna Quotes in Hindi with Images | छवियों के साथ हिंदी में कृष्ण उद्धरण
केवल ज्ञान ही एक ऐसा अक्षय तत्व है,
जो कहीं भी, किसी भी अवस्था में और किसी भी काल में,
मनुष्य का साथ नहीं छोड़ता।
युद्ध हो या जीवन सफलता केवल तीन शस्त्रों से प्राप्त होती है धर्म,
धैर्य और साहस।
धरती पर जिस प्रकार मौसम में बदलाव आता है,
उसी प्रकार जीवन में भी सुख-दुख आता जाता रहता है।
कोई भी मनुष्य जन्म से नहीं बल्कि अपने कर्मो से महान बनता है।
मित्र गरीब है या अमीर मायने नहीं रखता।
बल्कि वो आपके बुरे समय में आपका साथ कितना देता है,
यह मायने रखता है।
कुछ पाना है तो खुद पर भरोसा कीजिये,
क्योकि सहारे कितने भी सच्चे और अच्छे हो साथ छोड़ ही जाते है।
जब आप दूसरों के लिए अच्छा चाहते है तो वही अच्छी चीज़े आपके जीवन में वापस आती है।
यही प्रकृति का नियम है।
धर्म चाहे जो भी हो अच्छे इंसान बनो,
हिसाब हमारे कर्म का होगा,
धर्म का नहीं।
किसी दूसरे के जीवन के साथ पूर्ण रूप से जीने से अच्छा है कि हम अपने समय के भाग्य के अनुसार अपूर्ण जीए।
खुशी के लिए काम करोगे,
तो खुशी नहीं मिलेगी।
लेकिन खुश होकर काम करोगे,
तो खुशी जरूर मिलेगी।
Final Words
Hope you liked this huge collection of 500+ Krishna Quotes In Hindi do share with your friends, family and loved ones, please share your thoughts about कृष्ण उद्धरण हिंदी में in the comments section below!