Heart Touching Love Status | Heart Touching Status | Heart Touching Status Lines | Sad Heart Touching Status

Posted on December 23, 2020 at 9:12 am

Heart Touching Love Status, Heart Touching Status, Heart Touching Status Lines, Sad Heart Touching Status:-

Heart shape

 

मुझे छोड़ कर अगर बो खुश हैं तो शिकायत कैसी,

अब मैं उसे खुश भी ना देख सकूँ तो महोब्बत कैसी

 

 

नवम्बर में किसी का दिल मत दुखाना दोस्तों,
सुना है सर्दियों की चोट अक्सर तक़लीफ़ देती हैं।

 

 

मुझे रुला कर सोना तो तेरी आदत बन गईं है,

जिस दिन मेरी आँख ना खुली, उस दिन से तुझे नींद से नफरत हो जाएगी|

 

 

 

नींद आयेगी तो इस तरह सोयेंगे,

की लोग मुझे जगाने के लिए रोयेंगे

 

 

 

हम बहुत दूर निकल आए हैं चलते चलते
अब ठहर जाएँ कहीं शाम के ढलते ढलते।
टूटी दीवार का साया भी बहुत होता है
पाँव जल जाएँ अगर धूप में चलते चलते।

 

 

 

शरारतें करने का मन अभी भी करता है,
पता नहीं बचपना जिंदा है या इश्क अधुरा है।

 

 

 

बहुत चाह उसको जिसे हम पा न सके,
खयालो में और किसी को ला न सके|
उसको देख कर आंसू तो पूछ लिए,
लेकिन किसी और को देख कर मुस्कुराना हम न सके|

 

 

 

दर्द भी उन्हीं को मिलता है ,

जो दिल से रिस्ता निभाते है

 

 

पतंग की उलझने भी अजीब थी ग़ालिब…
जब वो डोर से कटी तो हर छत पे उसकी ही तड़प थी।

 

 

सोचा था हर खुशी नसीब हो,
हर मंजिल दिल के करीब हो,
खुदा भी भला उनके लिए क्या करे,
जिसकी किसमत ही बदनसीब हो|

 

 

 

प्यार की कभी कभी छोटी सी बात भी,

किसी के दिल में बड़ी जगह ले सकता है।

 

 

 

ये कैसे लोग हैं जो बम बनाते है,
इनसे अच्छे तो कीड़े हैं जो रेशम बनाते है।

 

 

 

सामने हो मंजिल तो कदम ना मोड़ना,
जो दिल में हो वो खवाब ना तोडना,
हर कदम पर मिलेगी कामयाबी आपको,
सिर्फ सितारे छूने के लिए कभी जमी ना छोड़ना|

 

 

 

किसी का दिल कभी इतना भी मत दुखाओ,
की खुदा के सामने वो तुम्हारा नाम लेकर रो पड़े

 

 

 

कर देना माफ़, अगर दुखाया हो दिल तुम्हारा…
क्या पता कफ़न में लिपटा मिले, कल ये यार तुम्हारा

 

 

 

कौन कहता है वक़्त मरता नहीं…
हमने सालो को खत्म होते देखा है दिसम्बर में।

 

 

 

बहुत दिन बाद आज उसे देखा,
दिल नहीं भरा, लेकिन आँखें भर आईं!

 

 

 

जब तेरी याद आती है ना,
ये आँखें तो मान जाती है ,
पर ये कम्बख्त दिल रो पड़ता है

 

 

जुदा तो एकदिन साँसे भी हो जाती है,
तो शिकायत सिर्फ महोब्बत से ही क्यों 

 

 

 

इन्सान के जिस्म का सबसे खुबसूरत हिस्सा दिल होता है,
अगर वही साफ़ नहीं हैं तो चमकता चेहरा किसी काम का नहीं..

 

 

 

ठुकराया था हमने भी बहुतो को तेरी खातिर,
तुझसे फासला भी शायद, उन की बद-दुआओ का असर हैं

 

 

 

इस कदर अकेले हो गए है हम,
आजकल कोई सताता भी नहीं ,
और मनाता भी नहीं 

 

 

माना की तेरे शहर में ग़रीब हमसे कम हैं,
अगर तेरी वफ़ा बिकी तो सबसे पहले ख़रीददार हम है..!
तुझे खबर ना होगी अपनी कीमत की,
तुझे पाकर सबसे अमीर हम है.

 

 

 

कितने मज़बूर है हम प्यार के हाथों
ना तुझे पाने की औकात,
ना तुझे भूल जाने का होंसला 

 

 

 

बहुत थक सा गया हुँ खुद को साबित करते करते,
मेरे तरीके गलत हो सकते है, मगर मेरी मोहब्बत नहीं.

 

 

 

मुझे भी सीखा दो ना भूल जाने के तरीके,
मैं थक गया हूँ  तुम्हें याद करते करते

 

 

 

आँख खुलते ही याद आ जाता हैं तेरा चेहरा,
दिन की ये पहली खुशी भी कमाल होती है..

 

 

 

कोई रूठे अगर तो उसे फ़ौरन मना लो,
क्युकी जिद की जंग में अक्सर जुदाई जीत जाती हैं..

 

 

 

जिन्हें दिल और जान से चाहा जाए,
वो अक्सर किसी और की किस्मत में हुआ करते है

 

 

 

गुज़र गया वो वक़्त जब तेरी हसरत थी मुझको,
अब तू खुदा भी बन जाए तो तेरा सजदा न करू.

 

 

 

कितना आदि हो गया था वो सख्स तुम्हारा,
तुम्हारे बगैर जियेगा कैसे ये सोचकर मर गया 

 

 

कोई तो पूरी कर रहा है कमी मेरी,

तभी तो तुम्हें मेरी याद नहीं आती

 

 

 

वो कहती थी की मैं दिल का बहुत अच्छा हूँ,
फिर ना जाने क्यों आज बुरा बता कर छोड़ गयी

 

 

 

जरूरी नहीं की कुछ तोड़ने के लिए पत्थर से ही मारा जाए,
लहजा बदल कर बोलने से बहुत कुछ टूट जाता है

 

 

 

कोई और गुनाह करवा ले मुझसे ए खुदा,
महोब्बत करना अब मेरे बस की बात नहीं

 

 

सबक तो बहुत सिखाये है तुमने ए जिंदगी,
सुक्रिया तेरा की कभी किसी का दिल दुखाना नहीं सिखाया

 

 

सुना था लोगों से की वक़्त बदलता है,
आज वक़्त ने बता दिया की लोग भी बदलते है

 

Recent Posts:-


    Categories

Love Status
Recent Post
100+ Society Quotes
100+ Health Quotes