50+ Happy Mothers Day Status In Hindi | Maa Status Shayari
Posted on January 11, 2021 at 4:02 pm
Happy Mothers Day Status In Hindi:-Enjoy the Latest Collection of Happy Mothers Day Status In Hindi, Maa Status Shayari for Everyone to share on Social Media Websites.
एक ऐसा डॉक्टर जिसे डिग्री की ज़रुरत नहीं होती वो है ” माँ “
Happy Mothers Day Quotes
हमारे कुछ गुनाहों की सज़ा भी साथ चलती है,
हम अब तन्हा नहीं चलते दवा भी साथ चलती है
अभी ज़िन्दा है माँ मेरी मुझे कुछ भी नहीं होगा,
मैं जब घर से निकलता हूँ दुआ भी साथ चलती है
Happy Mothers Day
मरने के बहुत रास्ते है पर जन्म लेने के लिए सिर्फ माँ.
ऐ अँधेरे देख ले मुँह तेरा काला हो गया
माँ ने आँखें खोल दीं घर में उजाला हो गया
माँ तेरी याद सताती है, मेरे पास आ जाओ
थक गया हूँ, मुझे अपने आँचल मैं सुलाओ
उंगलियाँ अपनी फेर कर बालों मैं मेरे
एक बार फिर से बचपन की लोरियाँ सुनाओ.
Happy Mothers Day
माँ तेरा क़र्ज़ मुझसे अदा क्या होगा तू अगर नाराज है तो, खुश मुझसे “ईश्वर ” क्या होगा.
माँ से ऐसा रिश्ता बनाया जाए, जिसको निगाहों में बिठाया जाए, रहे उसका और मेरा रिश्ता कुछ ऐसा कि वो अगर उदास हो तो मुझसे भी मुस्कराया न जाए
जिस घर में माँ की कदर नहीं होती, उस घर में कभी बरकत नहीं होती।
घेर लेने को मुझे जब भी बलाएँ आ गईं,
ढाल बन कर सामने माँ की दुआएँ आ गईं.
Happy Mothers Day
दास्तान मेरे लाड़-प्यार की बस,
एक हस्ती के गिर्द घूमती है,
प्यार जन्नत से इसलिए है मुझे,
क्योंकि ये भी मेरी माँ के क़दम चूमती है.
Happy Mothers Day
जो कुछ भी मिला है मुझे तेरी दुआओं का असर है ,
मैं जो कुछ हूँ आज तेरी बस तेरी दुआओं का असर है ,
जो आज मैं खुश हूँ तो मेरा नहीं कमाल ,
मेरी जो खुशियाँ हैं वो सब तेरी दुआओं का असर है। Happy Mothers Day
माँ से रिश्ता ऐसा बनाया जाऐ,
जिसको निगाहों में बिठाया जाऐ,
रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसे कि,
वो अगर उदार हो तो हमसे भी…
मुस्कुराया ना जाऐ…
Happy Mothers Day
माँ बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे,
वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे।
माँ की एक दुआ ज़िन्दगी बना देती है ,
खुद रोएगी पर तुम्हें हसा देगी ,
कभी भूल कर भी माँ को ना रुलाना ,
एक छोटी सी बूँद पूरी धरती हिला देगी।
Mother Status In Hindi
बच्चों को खिलाकर जब सुलादेती है माँ ,
तब जाकर थोडा सा सुकोन पाती है माँ ;
प्यार कहते हैं किसे ? और ममता क्या चीज़ है ?,
कोई उन बच्चों से पूछे जिनकी गुज़र जाती है माँ ;
चाहे हम खुशियों में माँ को भूल जाएँ ,
जब मुसीबत सर पर आती है तो याद आती है माँ.
Maa Status In Hindi 2 Line
ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमां कहते हैं ,
जहाँ में जिसका अंत नहीं उसे माँ कहते हैं।
माना थक कर आँखे उसकी बंद होती हैं ,
पर माँ सोती भी हैं, तो फिक्रमंद होती हैं।
Maa Par Emotional Shayari
कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती,
सब कुछ मिल जाता है लेकिन “माँ” नहीं मिलती,
माँ-बाप ऐसे होते हैं दोस्तों जो ज़िन्दगी में फिर नहीं मिलते,
खुश रखा करो उनको फिर देखो जन्नत कहाँ नहीं मिलती
Happy Mothers Day
जब हमें बोलना भी नही आता था,
तब भी हमारी हर एक बात समझ जाती थी माँ.
और आज जब हम बोलना सीख गये,
तो बात-बात पर बोलते हैं, “छोड़ो आप नहीं समझोगे माँ”
Happy Mothers Day
जब एक रोटी के चार टुकड़े हों और खाने वाले पाँच..
तब मुझे भूख नहीं है ऐसा कहने वाली इंसान है माँ.
Happy Mothers Day
माँ है मोहब्बत का नाम ,माँ को हज़ारों सलाम , कर दे फ़िदा अपनी ज़िन्दगी आए जो बच्चों का नाम.
Happy Mothers Day
हर इंसान के ज़िन्दगी में वह सबसे ख़ास होती है,
दूर होते हुए भी वह दिल के पास होती है,
जिसके सामने मौत भी अपना सर झुका दे,
वह और कोई नहीं बस माँ होती है.
I Love you माँ
Best Lines For Mother In Hindi
किसी ने कहा अच्छे कर्म करो तो स्वर्ग मिलेगा ,
मै कहता हूँ माँ बाप की सेवा करो जमी पे ही स्वर्ग मिलेगा।
Happy Mothers Day
सर्द की ये
पहली हवा,मुझको रुला गई
बदन कपकपाया तो,मुझको “माँ याद आ गई .
Happy Mothers Day
बस एक करवट ज्यादा ले लू किसी रोज सोते वक्त,
मॉ आज भी आकर पूछ लेती है बेटा तबियत तो ठीक हैं ना.
- Children’s Day Status In Hindi, Children’s Day Status, Children Day Wishes
- 100+ Happy Saraswati Puja Status For Whatsapp, Happy Basant Panchami Status
- 60+Happy Lohri Status For Whatsapp, Happy Lohri Wishes Status In Hindi
- 60+ Happy Teddy Day Status For Husband, Teddy Day Images For Whatsapp Status
- 80+Happy Promise Day Wishes For Girlfriend In Hindi, Promise Day Status For Love
- 60+Short Propose Day Status For Whatsapp, Happy Propose Day Status For Husband