Happy Fathers Day Status in Hindi | Fathers Day Status
Posted on June 4, 2020 at 4:55 pm
Happy Fathers Day Status in Hindi,Fathers Day Status:-
दुनिया का सबसे अमीर इंसान भी माँ बाप के बिना गरीब होता है
तन्हाई में जब बीते लम्हो की याद आती हैं,
क्या कहे जिस्म से जान चली जाती हैं,
यूँ तो पापा बहुत दूर चले गए हम से
पर आँखे बंद करे तो सूरत उनकी नजर आती हैं
I Miss You Papa
मेरी पहचान आप से पापा…
क्या कहूं आप मेरे लिय क्या हो…
रहने को है पैरों के नीचे ये जमीन…
पर मेरे लिए तो मेरा आसमान आप हो.
करो दिलसे सजदा तो इबादत बनेगी
मॉ बाप की सेवा अमानत बनेगी
खुलेगा जब तुम्हारे गुनाहों का खाता,
तो मॉ बाप की सेवा जमानत बनेगी
खुशिया जहाँ की सारी मिल जाती है
जब पापा की गोद में झपकी मिल जाती है
बेमतलब सी इस दुनिया में वो ही हमारी शान है, किसी शख्स के वजूद की ‘पिता’ ही पहली पहचान है।
न हो तो रोती हैं जिदे, ख्वाहिशों का ढेर होता हैं,
पिता हैं तो हमेशा बच्चो का दिल शेर होता हैं..
नसीब वाले हैं जिनके सर पर पिता का हाथ होता हैं,
ज़िद पूरी हो जाती हैं सब गर पिता का साथ होता हैं.
आज भी याद आतें है बचपन के वो दिन
जब उगली मेंरी पकडं कर आप ने चलना सिखाया
इस तरह जिन्दगी में चलना सिखाया
कि जिन्दगी की हर कसौटी पर आपको अपने करीब पाया
मंजिल दूर और सफ़र बहुत है,
छोटी सी जिन्दगी की फिकर बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब की हमे,
लेकिन “पापा ” के प्यार में असर बहुत है !
आप का गुस्सा देखा मैंने काश मै समझ जाता
वो गुस्सा नही आपका अपनापन है
हर बेटी की सबसे बड़ी विश होती है कि उसके पापा मुस्कराते रहे
Happy Fathers Day
अज़ीज़ भी वो है, नसीब भी वो है ,
दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है
उनकी दुआ से चलती है ज़िन्दगी
क्यों की खुदा भी वो है ,
और तक़दीर भी वो है ..!!
नादान थे बचपन में पापा जो आपका दिल दुखाया करते थे
मेरे होठों की हँसी मेरे पापा की बदोलत है,
मेरी आँखों में खुशी मेरे पापा की बदोलत है ,
पापा किसी खुदा से कम नही
क्योकि मेरी ज़िन्दगी की सारी खुशी पापा की बदोलत है.
पापा एक दिन क्या आपके नाम कर दूं,
कह दो एक बार अपनी जान आपके नाम करदूं
आपनें ही तो इन सांसो को जिन्दगी दी है
आप के होने से ही मेरी पहचान बनी है..!!
धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई है
जिन्दगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है
हर दुख वो बच्चों का खुद पे वो सह लेतें है
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते है|
चंद सिक्को में कहा तुम को वफा मिलती है
बाप के हाथ भी चुमो तो दुआ मिलती है
तुम मोहब्बत की नजर से उन्हे देखो यारो
उन की मुस्कान में जन्नत की अदा मिलती है
पापा मिले तो मिला प्यार,
मेरे पापा मेरा संसार,
खुदा से मेरी इतनी सी दुआ है इस बार
मेरे पापा को मिले खुशियाँ अपार
दुनिया की भीड़ में सबसे करीब जो है,
वो है मेरे पापा
Happy Fathers Day
शौंक तो पिता की कमाई से पूरे होते हैं
अपनी कमाई से तो बस गुज़ारे होते है
जिनकी उँगली थाम कर ,चलना सीखे पाँव बनी रहे उस पिता की हम पर ठण्डी छाँव
Happy Father’sDay
बाजार में सब कुछ मिलता है बस माँ बाप का प्यार नहीं मिलता
पापा हैं मोहब्बत का नाम,
पापा को हज़ारों सलाम,
कर दे फ़िदा ज़िन्दगी,
आये जो बच्चों के काम
अगर मैं रास्ता भटक जाऊं
तो मुझे फिर राह दिखना
आपकी जरुरत मुझे हर कदम पर होगी
नहीं है कोई दूजा आपसे बेहतर चाहने वाला
I Love You Papa
पिता नीम के पेड़ जैसा होता है उसके पत्ते भले ही कड़वे हो पर वो छाया ठंडी देता है
Happy Fathers Day
मेरी रब से एक गुज़ारिश है,
छोटी सी लगानी एक सिफारिश है,
रहे जीवन भर खुश मेरे पापा
बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है.
Happy Fathers Day
Hey bhagwan meri ye zamanat
Teri es adalat mein rakhna,
Main es duniya me rahu na rahu
Mere pyare papa ko sahi salamat rakhna
जिंदगी में अच्छा लिबास हो तो उसे कुदरत कहते है ,
रंगीन दोस्त हो तो उसे जन्नत कहते है ,
हसींन हमसफ़र हो तो उसे मोहब्बत कहते है ,
और जिंदगी में आप जैसे पापा हो तो उसे किस्मत कहते है
Pita Ki Mojudgi Suraj Ki Trah Gram Hota Hai
Par Agar Naa Ho To Andhera Cha Jata Hai
घर में सब दिखाते है पर कोई बिना दिखाए भी
इतना प्यार किए जा रहा था वो थे पापा !!
मै कहती आयी बचपन से हर चीज दिला दो…
नहीं खाउंगी खाना मुझे बस आखिरी बार दिला दो…
मुझे रोते देख पापा आप भी पिघल जाते थे…
अगले दिन का वादा करके अगले दिल जरूर ले आते थे.
Happy Fathers Day
जो भूले न भुला सके प्यार,
वो है मेरे प्यारे पापा का प्यार,
दिल में जिसके मैं हूँ, वो है मेरा सारा संसार।
Happy Fathers Day
पिता के बिना जिंदगी वीरान होती है , तनहा सफर में हर राह सुनसान होती है , जिंदगी में पिता का होना जरूरी है , पिता के साथ से हर राह आसान होती है Happy Father’s Day
क़दर पिता की कोई जान लेगा
अपनी जन्नत को दुनिया में ही पहचान लेगा
कभी कंधे पे बिठाकर मेला दिखता है पिता
कभी बनके घोड़ा घुमाता है पिता
माँ अगर पैरों पे चलना सिखाती है
तो पैरों पे खड़ा होना सिखाता है पिता
मैं खुद को दुनिया का सबसे भाग्यशाली इंसान मानता हूं
क्योंकि मेरे पास इतनी फ़िक्र करने वाले,
मुश्किलों से बचाने वाले और
प्यार बरसाने वाले पापा के रूप में आप मौजूद हैं।
आप दुनिया के सबसे अच्छे पिता हैं।
पापा ने ही तो सिखलाया,
हर मुश्किल में बन कर साया
जीवन जीना क्या होता है,
जब दुनिया में कोई आया
सारा जहाँ है वो
जिनकी ऊँगली थाम के चलना सीखी मैं ,
मेरे प्यारे पापा है वो
जिनको देख के जीना सीखी मैं
हैप्पी फादर्स डे
हंसते रहे आप करोड़ों के बीच सदा,
खिलते रहे आप लाखों के बीच सदा,
रोशन रहे आप हज़ारों के बीच सदा,
जैसे रहता है सूरज आसमान के बीच सदा,
Happy Fathers Day
तोतली जुबान से निकला पहला शब्द
उसे सारे जहाँ की खुशियाँ दे जाता है,
बच्चों में ही उसे नजर आती है जिंदगी अपनी
उनके लिए तो ‘पिता’ अपनी जिंदगी दे जाता है।
Happy Fathers Day
नसीब वाले हैं जिनके सर पर पिता का हाथ होता हैं,
ज़िद पूरी हो जाती हैं सब गर पिता का साथ होता हैं
किसी ने पूछा !
वो कौन से जगह है जहाँ हर गलती,
हर जुर्म और हर गुनाह माफ़ हो जाता है?
मै मुस्कुराया और कहा मेरे पापा का दिल !
जिनकी ऊँगली थाम के चलना सीखा है
जाना हर मुश्किल से बाहर निकलना
एक दिन उनके नाम अपनी
प्यारे पापा को हमारा सलाम
आज भी मेरी फरमाइशें कम नही होती,
तंगी के आलम में भी, पापा की आँखें कभी नम नहीं होती
हैप्पी फादर्स डे
पापा ने ही तो सिखलाया,
हर मुश्किल में बन कर साया
जीवन जीना क्या होता है,
जब दुनिया में कोई आया|
प्यारे पापा के प्यार भरे,
सीने से जो लग जाते हैं,
सच कहती हूँ विश्वास करो,
जीवन में सदा सुख पाते हैं
परेशानी कोई
जो कभी मन में रहे
जान जाते है पापा
बिन मेरे कुछ कहे
मेरे होठों की हँसी मेरे पापा की बदोलत है,
मेरी आँखों में खुशी मेरे पापा की बदोलत है ,
पापा किसी खुदा से कम नही
क्योकि मेरी ज़िन्दगी की सारी खुशी पापा की बदोलत है .
हैप्पी फादर्स डे
एक बात हमेशा याद रखनी चाहिए,
जीवन में पिता का स्थान प्रभु से कम नहीं है।
पिता सदा हमारा ध्यान रखते है,
और निस्वार्थ प्यार करते हैं
Happy Fathers Day
मेरी पहचान से आप से पापा…
क्या कहूं आप मेरे लिय क्या हो…
रहने को है पैरों के नीचे ये जमीन…
पर मेरे लिए तो मेरा आसमान आप हो
प्यारे पापा सच्चे पापा
बच्चो के संग बच्चे पापा
करते है पूरी हर इच्छा
मेरे सबसे अच्छे पापा
हैप्पी फादर्स डे
अगर मैं रास्ता भटक जाऊं
तो मुझे फिर राह दिखना
आपकी जरुरत मुझे हर कदम पर होगी
नहीं है कोई दूजा आपसे बेहतर चाहने वाला
Happy Fathers Day
मेरे होठों की हँसी मेरे पापा की बदोलत है,
मेरी आँखों में खुशी मेरे पापा की बदोलत है ,
पापा किसी खुदा से कम नही
क्योकि मेरी ज़िन्दगी की सारी खुशी पापा की बदोलत है
हैप्पी फादर्स डे
जलती धूप में वो आरामदायक छाँव है
मेलों में कंधे पर लेकर चलने वाला पाँव है,
मिलती है जिंदगी में हर ख़ुशी उसके होने से
कभी भी उल्टा नहीं पड़ता ‘पिता’ वो दांव है।
नींद अपनी भुला के सुलाया है हमको
आंसू अपने गिरा के हसाया हमको
दर्द कभी न देना उस खुदा की तस्वीर को
ज़माना माँ-बाप कहता है जिसको
हैप्पी फादर्स डे