Good Night Status in Hindi | Good Night sms
Posted on May 22, 2020 at 8:24 am
Good Night Status in Hindi-Good Night sms:-
😞💛आप जो सो गए तो ख़्वाब हमारा आएगा,
एक प्यारी सी मुस्कान आपके चेहरे पर लाएगा,
खिड़की दरवाज़े दिल के खोल कर सोना,
वरना आप ही बताओ हमारा ख़्वाब कहाँ से आएगा।😞💛
😞💛बीता हुआ कल बदला नहीं जा सकता,
लेकिन आने वाला कल हमेशा आपके हाथ में होता है!
😞💛कितनी जल्दी से मुलाक़ात गुजर जाती है
प्यास बुझती नहीं बरसात गुजर जाती है
अपनी यादों से कहो की यूँ ना सताया करे
नींद आती नहीं और रात गुजर जाती है
Good night😞💛
मुझे रुला कर सोना..तो तेरी आदत बन गई है,
जिस दिन मेरी आँख ना खुली..तुझे निंद से नफरत हो जायेगी।
Good night😞💛
रात है काफी, ठंडी हवा चल रही है, याद में आपकी किसी की मुस्कान खिल रही है,
उनके सपनों की दुनिया में आप खो जाओ, आंखे करो बंद और आराम से सो जाओ…😞💛
तन्हाइयों मे मुस्कुराना इश्क़ है,
एक बात को सब से छुपाना इश्क़ है,
यूँ तो नींद नही आती हमें रात भर,
मगर सोते सोते जागना और जागते जागते सोना इश्क़ है.
Good Night😞💛
😞💛तन्हाइयों मे मुस्कुराना इश्क़ है,
एक बात को सब से छुपाना इश्क़ है,
यूँ तो नींद नही आती हमें रात भर,
मगर सोते सोते जागना और जागते जागते सोना इश्क़ है.😞💛
😞💛हर सपना कुछ पाने से पूरा नहीं होता,
कोई किसी के बिन अधूरा नहीं होता,
जो चाँद रोशन करता है रात भर सब को,
हर रात वो भी तो पूरा नहीं होता…
good night😞💛
😒👩चाँद भी तो देखो तुम्हें तांक रहा हैं,
सितारे भी थमे थमे से लग रहे हैं,
जरा मुस्कुरा दो हम सब के लिए,
हम भी तो तुम्हें शुभ रात्रि कह रहें हैं।
शुभ रात्रि।😒👩
😒👩रात है काफी, ठंडी हवा चल रही है
याद में आपकी किसी की मुसकान खिल रही है
उनके सपनो की दुनिया में आप खो जाओ
आँख करो बंद और आराम से सो जाओ😒👩
🙂💞ये रात चांदनी बनकर आपके आँगन आए
ये तारे सरे लोरी गा कर आपको सुलाए
हो आपके इतने प्यारे सपने यार
की नींद में भी आप मुस्कुराएं,Good Night
🙂💞बहक जाती है नींद आखिर क्यों उनकी बात में,
कुछ तो राज़ ज़रुर है इन काली काली रात में!🙂💞
🙂💞हम आपको कभी खोने नहीं देंगे
जुदा होना चाहो तो भी होने नहीं देंगे
चांदनी रातों में जब आएगी मेरी याद
मेरी याद के वो पल आपको सोने नहीं देंगे
Good Night🙂💞
🙂💞जिंदा रहे तो सुबह फिर परेशान करेंगे और
अगर परेशान न करें तो समझ जाना कि
हम अभी सो रहे हैं Good Night🙂💞
🙂💞यह संघर्ष की जो चलता है,
वही संसार को बदलता है,
जिसने रातों से जंग जीती है,
सूर्य बनकर वही निकलता है!🙂💞
😏💗नहीं पता कौन सी बात आखरी हो;
ना जाने कौन सी मुलाकात आखरी हो;
याद करके इसलिए सोते हैं सब को;
ना जाने जिंदगी में कौन सी रात आखिरी हो;
Good Night😏💗
😏💗चाँद की चांदनी में एक पालकी बनाई है
और ये पालकी हमने बड़े प्यार से सजाई है
दुआ है ए हवा तुझसे, ज़रा धीरे चलना
मेरे यार को बड़ी प्यारी नींद आई है
Good Night😏💗
😏💗दुआ है कि आपकी रात की अच्छी शुरुआत हो,
प्यार भरे मीठे सपनो की बरसात हो,
जिनको ढूंढ़ती रहीं दिन-भर आपकी आँखें,
रब करे सपनों में उनसे मुलाक़ात हो।
शुभ रात्रि।😏💗
😏💗रख हौसला वो मंजर भी आएगा,
मंजिल भी मिलेगी…
और मिलने का मजा भी आएगा!😏💗
😏💗आँखों के अश्क़ बहा कर सोना
तुम मेरी यादो का दिया जलाकर सोना
डर लगता है नींद ही छीन ना ले तुझे
तू रोज़ मेरे ख्वाबो में आ कर सोना
Good Night😏💗
😏💗जाने उस शख्स को कैसे ये हुनर आता है
रात होती है तो आँखों में उतर आता है
Good Night😏💗
😏💗ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है
कोई मीठे सपनो में खोने जा रहे है
धीमी करदे अपनी रोशनी ऐ चाँद
मेरा दोस्त अब सोने जा रहे है.Good Night😏💗
😏💗 निकल गया है चांद और निखर रहे हैं सितारे;
सो गए हैं पंछी और सुंदर है नजारे;
सो जाओ आप भी और देखो सपने में नए-निराले!
शुभ रात्रि !😏💗
😏💗चाँद को भेजा है पहरेदार,
तारों को सौंपा है निगरानी का काम,
रात ने जारी किया है ये फरमान,
कि सारे मीठे सपने हों आपके नाम।
शुभरात्रि।😏💗
😏💗अमीर के जीवन मे जो महत्व “सोने” की “चैन” का होता है..
गरीब के जीवन मे वही महत्व “चैन” से “सोने” का होता है…
Good Night😏💗
😏💗जिंदगी किसी के लिए नहीं रुकती;
बस जीने की वजह बदल जाती है!
आपकी रात शुभ हो. Good Night😏💗
👩🏻💔सपने वह नहीं होते जो हम सोते वक्त देते हैं;
बल्कि सपने वह होते हैं जो हमें सोने नहीं देते!
शुभ रात्रि !Good Night👩🏻💔
👩🏻💔इस सफर में नींद ऐसी खो गई
हम न सोये रात थक कर सो गई.Good Night👩🏻💔
👩🏻💔हर रास्ता एक सफर चाहता है,
हर मुसाफिर एक हमसफ़र चाहता है,
जैसे चाहती है चांदनी चाँद को,
कोई है जो आपको इस कदर चाहता है।
Good Night👩🏻💔
💛 ऐ हसीन चाँद मेरे दोस्त को एक तोहफा देना, लाखो तारो की सजी महफ़िल संग रौशनी देना, तुम छुपा लेना अँधेरे को ऐसे, हर रात के बाद एक खूबसूरत सवेरा देना.Good Night💛
😞💛 चांदनी लेकर ये रात आपके आँगन मे आए, आसमान के सारे तारे लोरी गाकर आपको सुलाए, इतने प्यारे और मीठे हो सपने आपके, की आप सोते हुए भी सदा मुस्कुराए.Good Night😞💛
😞💛 एक दिन हम सब एक दूसरे को सिर्फ यह सोचकर खो देंगे
कि जब वो मुझे याद नहीं करते तो
मैं क्यों करूं? Good Night😞💛
😞💛 फूल खिलते रहे ज़िंदगी की राह में,
हँसी चमकती रहे आपकी निगाह में,
कदम-कदम पे मिले ख़ुशी की बहार आपको,
यही दिल देता है दुआ बार-बार आपको।Good Night😞💛
😞💛 सारा दिन लग जाता है खुद को समेटने में;
फिर रात को यादों की हवा चलती है
और हम फिर से बिखर जाते हैं!😞💛
😞💛 सोते हुए को जगाएंगे हम, आप की नींदे चुराएंगे हम, हर वक्त SMS करके सताएंगे हम, आप को आएगा गुस्सा लेकीन, उस गुस्से मे ही याद तो आएंगे हम.Good Night😞💛
😞💛 दुनिया में रहकर सपनों में खो जाओ,
किसी को अपना बना लो या
किसी के हो जाओ.Good Night😞💛
😞💛 दिल मे एक शोर सा हो रहा है, बिना SMS के दिल बोर सा हो रहा है, कही ये तो नही की एक प्यारा सा दोस्त, गुड नाईट कहे बिना ही सो रहा है…😞💛
😞💛 हर रात मे भी आपके पास उजाला हो, हर कोई आपका चाहने वाला हो, वक़्त गुजर जाये उनकी यादों के सहारे, ऐसा कोई आप के सपनों को सजाने वाला हो…!😞💛
😞💛 ख्वाहिशों के समंदर के सब मोती तेरे नसीब हो,
तेरे चाहने वाले हमसफ़र तेरे हरदम करीब हों,
कुछ यूँ उतरे तेरे लिए रहमतों का मौसम,
कि तेरी हर दुआ, हर ख्वाहिश कबूल हो।
शुभ रात्रि।😞💛
😞💛 रात का चाँद तुम्हें सलाम करे,
परियों की आवाज़ तुम्हें आदाब करे,
सारी दुनिया को खुश रखने वाला वो रब,
हर पल तुम्हारी खुशियों का ख्याल करे।
Good Night😞💛
😞💛 सितारों में अगर नूर न होता..तन्हा दिल मजबूर न होता..हम आपको गुड नाईट कहने ज़रूर आते..अगर आप का घर दूर न होता…😞💛
😞💛 तेरी चाहत तेरी उल्फत की अदा काफी है,
ज़िंदा रहने के लिए तेरी वजह काफी है,
बे-वजह हाथ उठाने की ज़रूरत नहीं है,
दिल से मांगो तो बस एक दुआ ही काफी है।
Good Night😞💛
😞💛 प्यारी सी दोस्ती को सलाम हमारा
आप कैसे हो सवाल हमारा
याद करते रहेंगे ये वादा हमारा
फिलहाल कबुल कीजिये
good night हमारा😞💛
😞💛 पलकों में कैद कुछ सपने हैं,
कुछ बैगाने और कुछ अपने हैं,
ना जाने क्या कशिश है इन ख्यालों में,
कुछ लोग हमसे दूर होकर भी कितने अपने हैं।😞💛
🤔💕ख़ुशी से बीते हर शाम आपकी,
हर सुहानी हो रात आपकी,
यही आरज़ू है हमारी कि,
जिस किसी चीज़ पर भी पड़े नज़र आपकी,
अगले ही पल वो हो जाये आपकी।
Good Night🤔💕