500+ Motivational Quotes in Hindi | प्रेरक उद्धरण हिंदी में (2023)
Posted on January 13, 2022 at 8:35 pm
अगर आप Motivational Quotes in Hindi की तलाश कर रहे हैं तो आप सही जगह पर आए हैं, इस पोस्ट में हमारे पास 500+ से अधिक अनिश्चिन्त हिंदी में इसके अलावा, छात्रों के लिए प्रेरक उद्धरण, सफलता के लिए प्रेरक उद्धरण, प्रेरणादायक उद्धरण, आत्म प्रेरक उद्धरण, हिंदी प्रेरक उद्धरण, सर्वश्रेष्ठ प्रेरक उद्धरण, जीवन प्रेरक उद्धरण, सफलता पर प्रेरक सुविचार, पढाई उद्धरण, सकारात्मक संघर्ष उद्धरण, मनोवृत्ति प्रेरक उद्धरण, छवियों के साथ महान विचार, जीवन के लिए प्रेरक उद्धरण, स्वर्ण उद्धरण और बहुत कुछ।
If you are looking for Motivational Quotes in Hindi then you are landed in right place, in this post we have more than 500+ प्रेरक उद्धरण हिंदी में Also, Motivational Quotes for Students, Motivational Quotes for Success, Inspirational Quotes, Self Motivational Quotes, Hindi Motivational Quotes, Best Motivational Quotes, Life Motivational Quotes, Motivational Suvichar on Success, Padhai Quotes, Positive Sangharsh Quotes, Attitude Motivational Quotes, Great Thoughts with Images, Motivational Quotes for Life, Golden Quotes and more.
Contents
1. Motivational Quotes in Hindi | प्रेरक उद्धरण हिंदी में
2. Motivational Quotes in Hindi for Students | छात्रों के लिए हिंदी में प्रेरक उद्धरण
3. Motivational Quotes in Hindi for Success | मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में सफलता के लिए
4. Inspirational Quotes in Hindi | हिंदी में प्रेरणादायक उद्धरण
5. Self Motivational Quotes in Hindi | सेल्फ मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में
6. Hindi Motivational Quotes | हिंदी प्रेरक उद्धरण
7. Best Motivational Quotes in Hindi | हिंदी में सर्वश्रेष्ठ प्रेरक उद्धरण
8. Life Motivational Quotes in Hindi | जीवन प्रेरक उद्धरण हिंदी में
9. Motivational Suvichar on Success | सफलता पर प्रेरक सुविचार
10. Padhai Quotes in Hindi | पढाई उद्धरण हिंदी में
11. Positive Sangharsh Quotes in Hindi | सकारात्मक संघर्ष हिंदी में उद्धरण
12. Attitude Motivational Quotes | मनोवृत्ति प्रेरक उद्धरण
13. Great Thoughts in Hindi with Images | छवियों के साथ हिंदी में महान विचार
14. Motivational Quotes in Hindi for Life | जीवन के लिए प्रेरक उद्धरण हिंदी में
15. Golden Quotes In Hindi | गोल्डन कोट्स हिंदी में
16. Final Words
Motivational Quotes in Hindi | प्रेरक उद्धरण हिंदी में
अजीब दस्तूर है ज़माने का,
अच्छी यादें पेनड्राइव में
और बुरी यादें दिल में रखते है.!
लूट लेते हैं अपने ही
वरना गैरों को कहा पता,
इस दिल की दीवार कहाँ से कमज़ोर हैं.
ज़िन्दगी की कठनाइयों से भाग जाना आसान होता है,
जिंदगी में हर पहलू इम्तेहान होता है,
डरने वालो को नही मिलता कुछ ज़िन्दगी में,
लड़ने वालों के कदमो में जहांन होता है.
जित और हार आपकी सोच पर निर्भर करती हैं
मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जित होगी.
यही जज्बा रहा तो मुश्किलों का हल भी निकलेगा
जमीं बंजर हुई तो क्या वहीं से जल भी निकलेगा
ना हो मायूस ना घबरा अंधेरों से मेरे साथी
इन्हीं रातों के दामन से सुनहरा कल भी निकलेगा.
खुद को इतना कमजोर मत होने दो,
की तुम्हे किसी के एहसान की जरुरत हो.
जीवन की सबसे बड़ी ख़ुशी,
उस काम को करने में हैं,
जिसे लोग कहते हैं.
“तुम नहीं कर सकते”
दर्द, गम, डर जो भी है बस तेरे अंदर हैं.
खुद के बनाये पिंजरे से निकल कर देख
तू भी एक सिकंदर हैं.
बारिश की बूँदें भले ही छोटी हों.
लेकिन उनका लगातार बरसना
बड़ी नदियों का बहाव बन जाता है.
वैसे ही हमारे छोटे छोटे प्रयास भी
जिंदगी में बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं.
जिंदगी में आप कितनी बार हारे
ये कोई मायने नहीं रखता
क्यूंकि आप जीतने के लिए पैदा हुए हैं!
Motivational Quotes in Hindi for Students | छात्रों के लिए हिंदी में प्रेरक उद्धरण
नकारात्मक लोगो से हमेशा दूर रहना चाहिए,
क्योंकि उनके पास हर समाधान के लिए,
एक नया परेशानी रहता है।
जिंदगी में जो हम चाहते हैं वो आसानी से नहीं मिलता,
लेकिन ज़िंदगी का सच ये भी है कि,
हम भी वही चाहते हैं जो आसान नहीं होता।
किस्मत जैसी कोई चीज नहीं होती है,
उसे हम बनाते हैं,अपनी मेहनत से,
अपनी लगन से और अपने जुनून से।
अगर आप उस इंसान की तलाश कर रहे हैं,
जो आपकी ज़िन्दगी बदलेगा,
तो आईने में देख लें।
जिंदगी में अँधेरे पन से कभी मत घबराना,
क्योंकि तारे अक्सर अँधेरे में ही चमकते हैं।
एक न एक दिन हासिल कर ही लूंगा मंजिल
ठोकरे जहर तो नहीं जो खाकर मर जाऊंगा.
ऐ जिन्दगी तेरे जज्बे को सलाम,
पता है की मंजिल मौत है फिर भी
दौड़े जा रही है.
सपनों को पाने के लिए समझदार नहीं
पागल बनना पड़ता है.
शक ना कर मेरी हिम्मत पर,
मैं ख्वाब बुन लेता हूँ
टूटे धागों को जोड़कर.
मैदान में हारा हुआ इंसान,
फिर से जीत सकता है,
लेकिन मन से हारा हुआ इंसान,
कभी नहीं जीत सकता.
Motivational Quotes in Hindi for Success | मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में सफलता के लिए
आँख में पानी रखो होंठों पे चिंगारी रखो,
ज़िंदा रहना है तो तरकीबें बहुत सारी रखो,
राह के पत्थर से बढ़ कर कुछ नहीं हैं मंज़िलें,
रास्ते आवाज़ देते हैं सफ़र जारी रखो।
कौन कहता है कि नेचर और सिग्नेचर कभी बदलता नही,
बस एक चोट की ज़रूरत है,
अगर ऊँगली पे लगी तो सिग्नेचर बदल जाता है
और दिल पर लगी तो नेचर बदल जाता है।
मांगो तो अपने रब से मांगो,
जो दे तो रहमत और न दे तो किस्मत,
लेकिन दुनिया से हरगिज मत मांगना,
क्योंकि दे तो एहसान और न दे तो शर्मिंदगी ।
समझदार इंसान वो नहीं होता,
जो ईंट का जवाब पत्थर से देता है,
समझदार इंसान वो होता है,
जो फेंकी हुई र्ईंट से आशियॉं बना लेता है।
छाता और दिमाग तभी काम करते है,
जब वो खुले हो,
बंद होने पर दोनों बोझ लगते है.
एक न एक दिन हासिल कर ही लूंगा मंजिल
ठोकरे जहर तो नहीं जो खाकर मर जाऊंगा.
मनुष्य में द्रढ़ता होनी चाहिए जिद नहीं,
बहादुरी होनी चाहिए जल्दबाजी नहीं,
दया होनी चाहिए कमजोरी नहीं,
ज्ञान होना चाहिए अहंकार नहीं।
मैदान में हारा हुआ इंसान,
फिर से जीत सकता है,
लेकिन मन से हारा हुआ इंसान,
कभी नहीं जीत सकता.
पानी में गिरने से किसी की मृत्यु नहीं होती,
मृत्यु तभी होती है जब तैरना नहीं आता,
परिस्थितियां कभी समस्या नहीं बनती,
समस्या तभी बनती है जब उनसे निपटना नहीं आता.
कहते हैं कब्र में सुकून की नींद होती है,
अजीब बात है की,
यह बात भी ज़िन्दा लोगों ने कही.
Inspirational Quotes in Hindi | हिंदी में प्रेरणादायक उद्धरण
पृथ्वी पर ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं है जिसको समस्या न हो
और पृथ्वी पर ऐसी कोई समस्या नहीं है जिसका कोई समाधान न हो,
मंजिल चाहें कितनी भी ऊँची क्यों न हो,
रास्ते हमेशा पैरों के नीचे ही जाते है।
सोचो अगर किस्मत पहले ही लिखी जा चुकी है,
तो कोशिश करने से क्या फायदा,
लेकिन यह भी तो हो सकता है कि कोशिश करने से ही मिलेगा।
अपने हौसले को ये मत बताओ कि तुम्हारी परेशानी कितनी बड़ी है,
अपनी परेशानी को यह बताओ कि तुम्हारा हौसला कितना बड़ा है।
दुनिया का सबसे खूबसूरत संगीत आपकी अपनी दिल की धड़कन है,
क्योकि इसे खुद भगवान ने रचना किया है,
इसलिए हमेशा अपने दिल की सुने।
बक्श देता है खुदा उनको,
जिनकी किस्मत खराब होती है,
वो हरगिज़ नहीं बक्शे जाएंगे,
जिनकी नियत खराब होती है।
हम क्या हैं
वो सिर्फ हम जानते हैं..
लोग सिर्फ हमारे बारे में अंदाजा ही
लगा सकते हैं.
ताश का जोकर और अपनों की ठोकर,
अक्सर बाजी घुमा देते है.
बीते वक्त का चौकीदार ना बन
इस लम्हे का कर्ज अदा कर.
हजारों ख्वाब टूटते है,
तब कहीं एक सुबह होती है.
भरोसा जितना कीमती होता हैं,
धोखा उतना ही महंगा हो जाता हैं.
Self Motivational Quotes in Hindi | सेल्फ मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में
जो कल था उसे भूलकर तो देखो,
जो आज हैं उसे जीकर तो देखो,
आने वाला पल खुद संवर जायेगा.
उम्र हार जाती हैं
जहाँ शौक ज़िन्दा होते हैं.
जब तुम्हे खुशियां मिलने लगे,
तब उसे न भूलना जिसने तुम्हे
ये खुशियां दी हैं.
दिल पे ना लीजिए,
अगर कोई आपको बुरा कहे,
ऐसा कोई नहीं हैं.
जिसे हर शख्स अच्छा कहे.
ज़िन्दगी तो बेवफ़ा है एक दिन ठुकराएगी,
मौत मेहबूबा है अपने साथ लेकर जाएगी.
किसी के पैरों में गिरकर प्रतिष्ठा पाने के बदले,
अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो.
अपने अंदर के बच्चे को
हमेशा जिन्दा रखिए,
हद से ज्यादा समझदारी
जीवन को नीरस कर देती हैं.
अंदाजे से ना नापिये किसी की हस्ती को,
ठहरे हुए दरिया अक्सर गहरे होते हैं.
लोगों की इतनी कदर भी न करो
के लोग तुम्हे मतलबी समझने लगे.
किनारा न मिले तो कोई बात नहीं,
दूसरों को डुबाके मुझे तैरना नहीं है.
Hindi Motivational Quotes | हिंदी प्रेरक उद्धरण
सत्य शेर की तरह है,
इसे बचाने की जरुरत नहीं है,
इसे खुला छोड़ दो,
यह अपना बचाव खुद कर लेगा.
ईमानदारी एक महंगा शौक हैं
जो हर किसी के बस की बात नहीं हैं.
मनुष्य की सबसे बड़ी शिक्षक
उसकी गलतियां होती हैं.
कितनी भी शिद्दत से रिश्ता निभाओ
दिखाने वाले अपनी औक़ात दिखा ही देते है.
किसी की निंदा करने से
यह पता चलता हैं,
की आपका चरित्र क्या हैं
ना की उस व्यक्ति का.
आँखों में जीत के सपने हैं..
ऐसा लगता है अब ज़िन्दगी के
हर पल अपने हैं.
कौन काबिल है और कौन नहीं,
यह तो सिर्फ वक्त ही बताता है.
उम्र हार जाती हैं
जहाँ शौक ज़िन्दा होते हैं.
जब तुम्हे खुशियां मिलने लगे,
तब उसे न भूलना जिसने तुम्हे
ये खुशियां दी हैं.
जो कल था उसे भूलकर तो देखो,
जो आज हैं उसे जीकर तो देखो,
आने वाला पल खुद संवर जायेगा.
दिल पे ना लीजिए,
अगर कोई आपको बुरा कहे,
ऐसा कोई नहीं हैं.
जिसे हर शख्स अच्छा कहे.
अपने अंदर के बच्चे को
हमेशा जिन्दा रखिए,
हद से ज्यादा समझदारी
जीवन को नीरस कर देती हैं.
ज़िन्दगी तो बेवफ़ा है एक दिन ठुकराएगी,
मौत मेहबूबा है अपने साथ लेकर जाएगी.
किसी के पैरों में गिरकर प्रतिष्ठा पाने के बदले,
अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो.
अंदाजे से ना नापिये किसी की हस्ती को,
ठहरे हुए दरिया अक्सर गहरे होते हैं.
Best Motivational Quotes in Hindi | हिंदी में सर्वश्रेष्ठ प्रेरक उद्धरण
आग लगाने वालों को कहाँ ख़बर
रुख हवाओं ने बदला तो
ख़ाक वो भी होंगे.
यदि मंज़िल न मिले तो रास्ते बदलो
क्योंकि वृक्ष अपनी पत्तियाँ बदलते हैं जड़े नहीं.
ना मै गिरा न मेरी उम्मीदों के मीनार गिरे,
पर कुछ लोग मुझे गिराने मे कई बार गिरे.
वक़्त और किस्मत पर कभी घमंड ना करो,
सुबह उनकी भी होती हैं
जिन्हे कोई याद नहीं करता.
जिंदगी को सफल बनाने के लिए
बातों से नहीं रातों से लड़ना पड़ता है.
मेरी माँ ने एक ही बात सिखाई.
हारो मत..!
हार को हराओ.
जो मानव अपनी निंदा सुन लेता है,
वह सारे जगत पर
विजय प्राप्त कर लेता है.
तक़दीर बदल जाती है
जब इरादे मजबूत हो,
वरना ज़िन्दगी बीत जाती है
किस्मत को दोष देने में.
जिनमे अकेले चलने के हौसले होते हैं
उनके पीछे एक दिन काफिले होते हैं.
खुदको बिखरने मत देना कभी किसी हाल में,
लोग गिरे हुए मकान की इंटे तक ले जाते है.
Life Motivational Quotes in Hindi | जीवन प्रेरक उद्धरण हिंदी में
अपने लक्ष्य के लिए जोशीले और जुनूनी बनिए..विश्वास रखिए, परिश्रम का फल सफलता हि है…!
अगर जीवन में सफलता प्राप्त करनी है तो मेहनत पर विश्वास करें! किस्मत की आजमाईश तो जुए में होती हैं..
जीवन में शांति चाहते हैं तो दुसरों की शिकायतें करने से बेहतर है खुद को बदल लें। क्योंकि पुरी दुनिया में कारपेट बिछाने से खुद के पैरों में चप्पल पहन लेना अधिक सरल है।
हर छोटा बदलाव बड़ी कामयाबी का हिस्सा होता है
अकेले ही तय करने होते हैं कुछ सफर;
ज़िंदगी के हर सफर में हमसफ़र नहीं मिला करते!
थोड़ा डुबूंगा, मगर मैं फिर तैर आऊंगा, ऐ ज़िंदगी, तू देख, मैं फिर जीत जाऊंगा…
ज्ञान से शब्द समझ में आते हैं और अनुभव से अर्थ!!
जो रातों को कोशिशों में गंवा देते हैं, वहीं सपनों की चिंगारी को और हवा देते हैं..
जिंदगी जख्मों से भरी है वक्त को मरहम बनाना सिख लों, हारना तो है ही मौत के सामने पहले जिंदगी से जीना सिख लो।
ठुकरा दिया जिन्होंने मुझे मेरा वक्त देख कर, कसम खाता हूं, ऐसा वक्त लाऊंगा की मिलना पड़ेगा मुझसे वक्त लेकर..
Motivational Suvichar on Success | सफलता पर प्रेरक सुविचार
अगर एक हारा हुआ इंसान हारने के बाद भी मुस्कूरा दें.. तो जितने वाला भी जीत की खुशी खो देता है।
औरों के जोर पर उड़कर दिखाओगे तो अपने परों से उड़ने का हुनर भूल जाओगे।
उच्च विचार सेना से अधिक बलवान है।
जिसके पास सिद्धांतों की शक्ति है, वह कहीं भी हारता नहीं।
जीत की खातिर बस जुनून चाहिए, जीसमें उबाल हो ऐसा खून चाहिए, यह आसमान भी आएगा जमीन पर, बस इरादों में जीत की गुंज चाहिए..
जो तुफानों में पलते जा रहे हैं, वहीं दुनिया बदलते जा रहे है- जिगर मुरादाबादी
सम्भव की सीमा जानने का केवल एक ही तरीका है असम्भव से भी आगे निकल जाना..
उस तरह से चलने से बचो जिस तरह से डर आपको चलाए, बल्कि उस तरह से चलिए जिस तरह से प्रेम आपको चलाए
हज़ारों उलझनें राहों में और कोशिशें बेहिसाब, इसी का नाम है ज़िंदगी चलते रहिए जनाब- गुलज़ार
जो मिला उसमें ही खुश रहता हूं.. मेरी ऊंगलिया मुझे सिखाती है, दुनिया में एकसमान कोई नहीं।
अगर दुसरों को दुखी देखकर तुम्हे भी दुःख होता है तो, समझ लो की उपर वाले ने तुम्हे इंसान बनाकर कोई गलती नहीं की है..
Padhai Quotes in Hindi | पढाई उद्धरण हिंदी में
जिंदगी में परेशानियां आपको बर्बाद करने के लिए नहीं आती,
वो बस आपके अंदर की आत्म शक्ति की पहचान कराने के लिये आती हैं।
खुद का माइनस- पोइन्ट जान लेना,
जिंदगी का सबसे बड़ा +प्लस पॉइंट है।
किस्मत ओर सुबह की नींद
कभी समय पर नहीं खुलती।
तड़प होनी चाहिए कामयाबी की,
वरना सोच तो हर कोई लेता है।
जीतने वाले अलग चीजें नहीं करते,
वो चीजों को अलग तरह से करते हैं।
इज्जत, मोहब्बत, तारीफ और दुआ माँगी नहीं जाती,
ये कमाई जाती है।
आने वाले समय में रिश्तों को बचाने के लिए,
“वक़्त” दान अपनों के लिए सबसे कीमती दान होगा।
शोर मचाने से नाम नही बनता,
काम ऐसा करो कि आपकी खामोशी भी अखबार में छप जाए।
मुश्किलों को कुछ इस तरह से टक्कर दो,
कि जीतो तो भी इतिहास और हारो तो भी इतिहास।
भगवान के भरोसे कभी मत बैठो,
क्या पता भगवान तुम्हारे भरोसे बैठा हो।
कोई किसी का नही दुनिया में
मैंने पैसो से रिश्तों को बनते देखा है।
किसी भी काम में अगर आप अपना 100% देंगे
तो आप सफल हो जाएंगे।
सच्चाई के रास्ते पर चलना फायदे की बात होती है,
क्योंकि इसी राह पर भीड़ कम होती है।
ईमानदारी एक महंगा शौक हैं,
जो हर किसी के बस की बात नहीं हैं।
अपनी कीमत उतनी रखिए जो अदा हो सके,
अगर ‘अनमोल’ हो गए तो तन्हा हो जाओगे।
जो व्यक्ति अपनी गलतियों के लिए खुद से लड़ता है,
उसे कोई भी हरा नहीं सकता।
जरूरी नही कि हम सबको पसंद आए,
बस, जिंदगी ऐसे जिओ कि रब को पसंद आए।
दुनिया आपको गिरा सकती है,
लेकिन हरा तब तक नहीं सकती,
जब तक आप खुद हारना ना चाहे।
मिल सके आसानी से उसकी ख्वाहिश किसे है?
ज़िद तो उसकी है जो मुकद्दर में लिखा ही नहीं।
मत भागो किसी के पीछे जो जाता है उसे जाने दो,
आएगा वही वापस लौट कर खुद को जऱा कामयाब तो होने दो।
Positive Sangharsh Quotes in Hindi | सकारात्मक संघर्ष हिंदी में उद्धरण
इंसान की आर्थिक स्थिति कितनी भी अच्छी हो,
लेकिन जीवन का सही आनंद लेने के लिए,
उसकी मानसिक स्थिति अच्छी होनी चाहिए।
किताबों की दोस्ती बहुत ही कमाल की होती है,
वो हमसे बातें तो नहीं करती,
लेकिन वो हमें बहुत कुछ सिखाती है।
किसी अच्छे इंसान के साथ हद से ज्यादा बुरा सलूक ना करें,
क्योंकि सुन्दर कांच जब टूटता है,
तो धारदार हथियार बन जाता है।
अपने जीवन में Miracle होने का इंतज़ार मत करो,
प्रयास करो और खुद एक Miracle बन जाओ।
किसी भी काम के प्रति सकारात्मक सोच रखनी चाहिए,
क्योंकि नकारात्मक सोच ही हमारी असफलता का कारण बनती है।
उम्र थका नहीं सकती,
ठोकरें गिरा नहीं सकती,
अगर ज़िद हो जीतने की,
तो हार हरा नहीं सकती।
इंसान असफल तब नहीं होता जब वह हार जाता है,
बल्कि असफल तब होता है,
जब वो यह सोच लेता है कि वह अब जीत ही नहीं सकता।
खामोशी किसी इंसान की कमजोरी नहीं,
उसका बड़प्पन होता है
वरना जिसको सहना आता है,
उसको कहना भी आता है।
गुस्सा करने के बदले रो लेना अच्छा है,
क्योंकि गुस्सा दूसरों को तकलीफ देता है,
जबकि आंसू चुपचाप आत्मा से निकलकर वह हृदय को स्वच्छ करता हैं।
इस दुनिया में अगर जीना है
तो केवल खुद पर गौर करो,
बाकी सब को इग्नोर करो,
देखना फिर सब तुम पर ही गौर करेंगे।
Attitude Motivational Quotes | मनोवृत्ति प्रेरक उद्धरण
लोग जब आपको पूछते है कि
आप क्या काम करते है,
तब असल में वो हिसाब लगाते है,
कि आपको कितनी इज्ज़त देनी है।
अंग्रेजी Apple से शुरू होती है और Zebra जानवर बनाकर छोड़ती है।
हिंदी विश्व की एकमात्र भाषा है जो अ- से अनपढ़ से शुरू होती है
और ज्ञ – से ज्ञानी बनाकर छोड़ती है।
“खुदा मेरे दुश्मनों को लम्बी उम्र दें !
ताकि वो मेरी क़ामयाबी देख सकें !!”
तुम अगर सोचते हो कि मैं बुरा हूँ !
तो तुम गलत सोचते हो, मैं बहुत बुरा हूँ !!”
मकड़ी भी नहीं फँसती,
अपने बनाये जालों में,
जितना आदमी उलझा है,
अपने बुने ख़यालों में।
सिर्फ सफ़ल इंसान की कहानी मत पढ़ो,
उससे सिर्फ आपको सार मिलेगा,
असफ़ल इंसान की कहानी भी पढ़ो,
उसमे आपको पूरा ज्ञान मिलेगा।
“ज़िन्दगी का कोई रिमोट नहीं होता !
जागो उठो और इसे खुद बदलो !!”
“अगर लोग आपको नीचे गिराना चाहते हैं !
तो इसका मतलब आप उनसे ऊपर हैं !!”
“अगर कोई चुप है तो इसका मतलब ये नहीं कि उसे
बोलना नहीं आता !
हो सकता है वो थप्पड़ मारने में यकीन रखता हो !!”
ना किसी का फेंका हुआ मिले,
ना किसी का छिना हुआ मिले,
मुझे बस मेरे नसीब में लिखा हुआ मिले,
ना मिले ये भी तो कोई गम नहीं,
मुझे बस मेरी मेहनत का किया हुआ मिले।
Great Thoughts in Hindi with Images | छवियों के साथ हिंदी में महान विचार
आप जैसे विचार करेंगे वैसे हो जायेंगे, अगर अपने आप को निर्बल मानेंगे तो आप निर्बल बन जायेंगे और यदी जो आप अपने आप को समर्थ मानेंगे तो आप समर्थ बन जायेंगे।
“दुसरों से अपेक्षा रखने के बजाय उनकी तारीफ करना सीखें, आपके लिए दुनिया ही बदल जाएगी।
अगर शान्ति चाहते हैं तो लोकप्रियता से बचिए..
रूकावटें तो ज़िंदा इंसान के सामने ही आती है, मुर्दों के लिए तो सब रास्ता छोड़ देते है।
जब लोग आपका साथ छोड़ दे तो यह समझ लीजिए…आप उस काम को अकेले ही करने में सक्षम हैं
अगर आपको लगता है कि आपके दुश्मनों की संख्या ज़्यादा नहीं है तो बस
थोड़ा कामयाब होना पड़ेगा, फिर देखिये कितनी बड़ी फौज़ तैयार हो जाती है
जीवन का सबसे बड़ा गुरू वक्त होता है क्योंकी जो वक्त सिखाता है वो कोई नहीं सिखा पाता
परिंदो को मंजील मिलेगी यकिनन ये फैले हुए उनके पर बोलते है,
वो लोग रहते है खामोश अक्सर जमाने में जिनके हुनर बोलते है।
किसी की निंदा से घबराकर अपने लक्ष्य को नहीं छोड़े, क्योंकि अक्सर लक्ष्य मिलते ही निंदा करने वालों की राय बदल जाती है।
लाख दलदल हो पांव जमाए रखिए, हात खाली ही सही उपर उठाये रखिए,
कौन कहता है छलनी में पानी रुक नहीं सकता, बर्फ बनने तक हौसला बनाये रखिए।
Motivational Quotes in Hindi for Life | जीवन के लिए प्रेरक उद्धरण हिंदी में
हौसले के तरकश में कोशिश का वो तीर ज़िंदा रखो,
हार जाओ चाहे जिन्दगी मे सब कुछ,
मगर फिर से जीतने की उम्मीद जिन्दा रखो।
जब नोटों का रंग बदला तब लोगों की जान निकल गई,
सोंचो जब औलाद रंग बदलती होगी,
तो माँ-बाप पर क्या बीतती होगी।
जिंदगी में कठिनाइयाँ आती है
और चली जाती हैं
लेकिन महत्वपूर्ण यह है कि
आप अपने लक्ष्य को लेकर कितना सीरियस हैं
जब लोग ताने मरने लगे
तुमको आगे बढ़ने से रोकने लगे
तो मेरे दोस्त तुम सही राह पर हो
लोग कोशिश करते हैं और हार जाते हैं
फिर कोशिश करते हैं फिर हार जाते हैं
यही हार उनको मजबूत और
सफलता की ओर ले जाती हैं
भाग्यशाली वे नही होते जिन्हें सब कुछ अच्छा मिलता है,
बल्कि वे होते हैं जिन्हें जो मिलता है,
उसे वो अच्छा बना लेते हैं।
बेटी को चांद जैसा मत बनाओ कि हर कोई घूर घूरकर देखे,
किंतु बेटी को सूरज जैसा बनाओ,
ताकि घूरने से पहले सब की नजर झुक जाये।
लोगों की सलाह से बेहतर
ज़िन्दगी में खाये हुए ठोकर हैं
जो जिंदगी को बहुत मजबूत बनाते हैं
बीते हुए कल के बारे में सोचकर हमेशा दुःख ही मिलेगा,
अगर अपने भविष्य के बारे में सोचोगे तो,
आने वाले समय में जरूर सुख मिलेगा।
तुम समझते हो ये आसान होने वाला है
नहीं बिलकुल भी नहीं
कामयाब नहीं होंगे
तो भी लोग परेशान करेंगे
कामयाब हो जाओगे
तब भी परेशान करेंगे
छोड़ेंगे नहीं ये लोग
Golden Quotes In Hindi | गोल्डन कोट्स हिंदी में
मुझे शतरंज पसंद हैं,
क्योंकि इसका एक नियम बहुत ही अच्छा हैं,
चाल कोई भी चले पर अपने अपनों को नहीं मारते।
उजालो में मिल ही जायेगा कोई ना कोई,
तलाश उसकी रखो,
जो अन्धेरों में भी साथ दे।
बातें छोटी और काम बड़े करने चाहिए
क्योंकि दुनिया सुनती नही मगर देख सब लेती हैं
थोड़ा जिद्दी हूं ख्वाब देखने से बाज नहीं आता,
अपने सपनों के लिए बिना संघर्ष किये हार जाऊं,
यह मुझे नहीं आता।
लगातार महनत करने से
आपके हाथ वो चाबी लग जाएगी
जो किस्मत के ताले को खोलती हैं
लोगों की सुनने मे लापरवाह रहिए
और कर्म करने मे सतर्क रहिए
जब इंसान अमीर होता है
तो वह सबको भूल जाता हैं
और गरीब होता है
तो सब उसे भूल जाते हैं
जब भी जिंदगी आपको रुलाये समझना गुनाह माफ़ हो गए
और जब भी जिंदगी हँसाये समझना दुआ कुबूल हो गई।
हिम्मत मत खोना अभी बहुत आगे जाना है,
जिन्होंने कहा था तेरे बस का नहीं,
उनको भी करके दिखाना है।
अपनी छोटी छोटी बाधाओं को
पार करना चाहिए क्योंकि
इंसान पहाड से नही छोटे पत्थरों
से ठोकर खाता है।
Final Words
Hope you liked this huge collection of 500+ Motivational Quotes in Hindi do share with your friends, family and loved ones, please share your thoughts about प्रेरक उद्धरण हिंदी में in the comments section below!
- 500+ Instagram Captions in Hindi | इंस्टाग्राम कैप्शन हिंदी में (2023)
- 500+ Gautam Buddha Quotes in Hindi | गौतम बुद्ध उद्धरण हिंदी में (2023)
- 500+ Best Friend Quotes in Hindi | बेस्ट फ्रेंड कोट्स हिंदी में (2023)
- 500+ Life Quotes in Hindi | जीवन उद्धरण हिंदी में (2023)
- 500+ Instagram Status in Hindi | इंस्टाग्राम स्टेटस हिंदी में (2023)
- 500+ Romantic Love Quotes in Hindi | रोमांटिक प्रेम उद्धरण हिंदी में (2023)
- [500+] Krishna Quotes in Hindi | कृष्ण उद्धरण हिंदी में (2023)