Dhokhebaj Status | Dhokhebaj Status In Hindi | Dhokhebaj Shayari
Dhokhebaj Status | Dhokhebaj Status In Hindi | Dhokhebaj Shayari:-
जिन्दगी की हर मोड़ पर धोखेबाज मिलें
उनमें पराये कम अपने ज्यादा मिलें।
दर्द इतना था ज़िंदगी में कि
धड़कन साथ देने से घबरा गयी
जो धोखा करना सीख जाते है जनाब
हर सख़्श उन्हें धोखेबाज़ लगते है
लड़की को प्यार में कभी धोखा न दें। आपको कभी नहीं पता कि उसने आपके साथ रहने के लिए क्या बलिदान दिया है
हर खेल में हम बाजी मार जाते हैं
पर धोखेबाज से हम बाजी हार जाते हैं।
प्यार निभाने के लिए मैं हमेशा झुकता रहा
और तुम इसे मेरी औकात समझ बैठे।
जिन्दगी की हर मोड़ पर धोखेबाज मिलें
उनमें पराये कम, अपने ज्यादा मिलें
समय गुज़रते गुज़रते कुछ लोगो का प्यार
कमज़ोर नहीं और गहरा हो रहा है
धोखेबाजों का चलन है साहब
वफ़ा करने वालो की कहाँ कदर है
दिलों जान से चाहा था उसे
लेकिन उसने मेरी मजबूरी को धोखेबाजी का नाम दे दिया
तुमने प्यार ना सही पर तुम्हारे धोखे ने
मुझे बहुत हिम्मत दी है
धोखेबाजों का चलन है साहब
वफ़ा करने वालो की कहाँ कदर है।
Dil Ke Zakhm
Bharate-Bharate Kab Vo
Dil Zakhmi Kar Gae
Pata Hi Nahi Chala
बो आयने में खुद को कैसे बर्दाश्त करते होंगे
उन्हें तो सख्त नफ़रत थी धोखेबाजों से।
ये शराब को जब चाढ़ता हूं हर रोज
ताकी इसका नशा चढ़े
और तेरे धोखेबाज इश्क़ का नशा उतरे
दिलों जान से चाहा था उसे
लेकिन उसने मेरी मजबूरी को धोखेबाजी का नाम दे दिया।
मोहब्बत करने वाला में भी अक्सर ये सिला देखा है
जिन्हे अपनी वफ़ा पे नाज़ था उन्हें भी बेवफा देखा है
दुनिया बहुत स्वार्थी है
साथ कोई क्यो देगा
फोकट का यहा कफ़न नही मिलता
तो बिना दुःख के इश्क कौन देगा
ये शराब को जब चाढ़ता हूं हर रोज
ताकी इसका नशा चढ़े
और तेरे धोखेबाज इश्क़ का नशा उतरे।
हर एक चेहरे की फितरत
में वफादारी नहीं होती
दिल किसी से तब ही लगाना
जब दिलो को परखना सिख लो
धोखेबाज तो हज़ारों मिलेंगे ज़िन्दगी में
इसका मतलब ये तो नही
की हम भरोसा करना छोड़ दे
आज नींद ने न आने का वादा लिया हैं मुझसे,
तेरी तरह वो भी धोखे बाज निकली।
Aakhe Band Thi
Kise Ki Yaad Mein
Aur Maut Dhokha
Kha Gayee!
दिल के दर्द को दिखाना बड़ा मुश्किल है.
धोका खा कर बताना बड़ा मुश्किल है.
देखें तो देखे कहां तक
यहां तो हर शख्स धोखेबाज नजर आता है।
जब मैंने आपको पहली बार देखा तो मेरा दिल मुझे Dhoka दे गया और उस दिन से आपका हो गया
धुंआ ही धुंआ फैला है ज़माने में आज
छुप गए इंसानियत और वफ़ा
बढ़ गये है धोखेबाज
मुझे तेरा इश्क़ बेइमान सा लगता है
कभी इधर कभी उधर भटकता तेरा दिल मुझे धोखेबाज सा लगता है।
हर कोई एक ईमानदार रिश्ता चाहता है झूठ नहीं कोई माइंड गेम नहीं कोई धोखा नहीं
मुझे समझ नहीं आता कि लोग धोखा क्यों देते हैं, अगर आप खुश नहीं हैं, तो अकेला क्यों नहीं छोड़ देते
मुझे तेरा इश्क़ बेइमान सा लगता है
कभी इधर कभी उधर भटकता तेरा दिल मुझे धोखेबाज सा लगता है
कोई शक्ल नहीं होती धोखेबाजो की
हमेशा चेहरे पर नकाब लेकर घूमते हैं यह लोग
सच्चाई से मिली हार, धोके से मिली जीत से लाख गुना अच्छी है
तनहाई मुझे अच्छी लगती है,
महफिल में तो सब धोखेबाज है।
प्यार में धोखा खाये हो तो बिल्कुल सही जगह आये हो
धोखा खानेवाले भी , क्या एहसान फरमाते हैं,
दुनिया से एक धोखेबाज की , पहचान करवाते हैं।
धोखा देना एक कर्ज है जो दूसरों के हाथों आप को एक दिन जरूर मिलेगा
झूठी हमदर्दी झूठा प्यार यही सच्चाई है
एक धोखेबाज इश्क करने वालों की
कोई “शक्ल नहीं होती धोखेबाजो की
हमेशा चेहरे पर नकाब लेकर घूमते हैं यह लोग।
जीन्दगी में मौका देने वालों को धोखा और धोखा देने वालो को मौका कभी मत देना
वो शक्स धोखेबाज निकला
जिससे मैंने बे-वजह, बे-इंतेहा मोहब्बत की
झूठी हमदर्दी झूठा प्यार यही सच्चाई है
एक धोखेबाज इश्क करने वालों की।
चुप रहना ही बेहतर है, जमाने के हिसाब से धोखा खा जाते है, अक्सर ज्यादा बोलने वाले
पहले ज़िंदगी छीन ली मुझसे
अब वो मेरी मौत का भी फ़ायदा उठाती है
मेरी क़बर पे फूल चढाने के बहाने
वो किसी और से मिलने आती है
वो शक्स धोखेबाज निकला,
जिससे मैंने बे-वजह, बे-इंतेहा मोहब्बत की।
समझ लेते हैं हम उनकी दिल की बात को
वो हमें हर बार धोका देते है
लेकिन हम भी मजबूर हैं दिल से
जो उन्हें बार बार मौका देते हैं
दिल के हाथों मजबूर होकर मौका देते हैं तभी तो दिल में बसने वाले धोखा देते हैं
वो तो मेरी किस्मत ही धोखेबाज थी,
वरना वो फरिश्ता तो मेरा ही था।
मेरी यारी का उसने अच्छा परिणाम दिया
मेरी मुशीबत मे उसने मुझको ही भुला दिया
धोका संयोग से नहीं होता, सोच समझ कर किया जाता है।
ज़िन्दगी बदलती है वक़्त के साथ
वक़्त नहीं बदलता दोस्तों के साथ
बस दोस्त बदल जाते है वक़्त के साथ
- 50+ Happy Valentine Week Images | Quotes, Wishes SMS Greetings & Messages
- Mayabini Ratir Bukut Lyrics Zubeen | মায়াবিনী ৰাতিৰ বুকুত জুবিন
- Badmashi Status | Badmashi Status In Hindi | Badmashi Status Hindi
- I Miss You | Miss You Status | Miss You Status In Hindi | Miss You Love Status
- Top Status | Top Status In Hindi | Top Whatsapp Status