53+ Corona Status | Corona Shayari | Corona Quotes In Hindi | Covid Quotes
Posted on April 12, 2021 at 6:51 pm
Corona Status:-Enjoy the Latest Collection of 53+ Corona Status | Corona Shayari | Corona Quotes In Hindi | Covid Quotes, Quotes On Corona, Coronavirus Quotes.
Corona Virus Shayari
घर से निकलने से पहले
एक बार जरूर सोचें कि
ऐसी क्या मजबूरी है
जो जिन्दगी से ज्यादा जरूरी है.
सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन का पालन जरूर करे। कोरोना को हराने के लिए जन-जन का सहयोग बहुत जरूरी है।
कोरोना की वजह से बहुत लोगो का बिज़नेस बर्बाद हो गया है और कई लोगो ने अपनी नौकरियां खोई है। इसलिए इस प्रकार की हानि के बारे में सोचकर परेशान न हो। यह बुरा दौर भी एक दिन गुजर जाएगा। हमेशा ध्यान रखना हिम्मत नहीं हारना है बल्कि कोरोना को हराना है.
अनमोल है जिन्दगी इसे बचाये रखो,
प्रेम कम मत करो पर दूरी बनाये रखो.
हम को दूरी बनाये रखनी है,
अपनी दुनिया सजाये रखनी है,
कैद में रखिये खुद को थोड़े दिन
जिन्दगी है, बचाए रखनी है.
सुनील जोगी
रहें दूर सब से रिश्तेदारी यूँ निभायेंगे,
सजग हम नागरिक है जिम्मेदारी यूँ निभायेंगे,
ये जब तक सारी दुनिया पर रहेगा जान का खतरा,
करेंगे फोन ही पर बात यारी यूँ निभायेंगे.
सुनील जोगी
कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक से
ये नए मिज़ाज का शहर है ज़रा फ़ासले से मिला करो
बशीर बद्र
निर्दोष जीवों को मारकर खा रहा इंसान है,
इसलिए कोरोना वायरस से परेशान है.
कोरोना से है सबका जीवन बदहाल,
सरकार कड़े फ़ैसले ले हर हाल.
Coronavirus Shayari
घर में खुद को कैद में रक्खो बाहर आओ जाओ मत,
दूर दूर से प्यार निभाओ सब को छूओ छाओ मत,
अपने ऊपर संयम रक्खो तभी सफलता पाओगे,
जो औरों ने अपनाई है वो गलती दुहराओ मत.
कितनी बार बताया जाए आना जाना ठीक नहीं,
वक्त बुरा है, घर से बाहर कदम बढ़ाना ठीक नहीं,
आज सामने मौत खड़ी है अगर हराना है इस को
शोर मचाना, भगदड़, हलचल, भीड़ जुटाना ठीक नहीं.
उस दिन जिंदगी का सबसे बड़ा त्यौहार होगा,
लॉकडाउन हटने के बाद जब तेरा दीदार होगा.
इक मुद्द्त बीत गई
हमने तुमको देखा नहीं,
लॉकडाउन ने एहसास दिलाया
कोई तुम जैसा नहीं.
Corona Virus Shayari in Hindi
जीवो पर दया करो और प्रकृति से प्यार,
वरना हर कोई होगा कोरोना वायरस का शिकार.
इस लॉकडाउन ने छीना बहुत कुछ है,
पर सिखाया घर-परिवार ही सब कुछ है.
लॉकडाउन के दर्द भरी कहानी की बात मत कर प्यारे,
कोई अपनी गरीबी से हारा, तो कुछ लोग जिंदगी से हारे।
लॉकडाउन शायरी
मास्क लगाते और दूरी बनाकर रहते,
अगर जिम्मेदारियों का होता एहसास,
तो फिर कोरोना बढ़ता नहीं
और ना होती लॉकडाउन की बात.
प्रकृति से छेड़छाड़ कर बहुत किया परेशान,
आज घरों में कैद होने को बेबश हो गया इंसान.
लॉकडाउन स्टेटस
लॉकडाउन में अपने-अपने घरों में रहे,
किसी से मिलने का प्रयास ना करे.
लॉकडाउन में लोग घर से नहीं निकले,
लेकिन बहुत को इसने सड़क पर ला दिया.
लॉकडाउन लगने के बाद शहर का सन्नाटा बताता है,
कि हमने प्रकृति और पर्यावरण के साथ बहुत खिलवाड़ किया है.
Corona Quotes
लॉकडाउन शायरी हिंदी
लॉकडाउन में कोरोना का
दहशत यूँ बढ़ने लगा है,
गर्लफ्रेंड बनाने से हर युवा
बहुत ही डरने लगा है.
जरूरत होने पर ही लॉकडाउन लगाया जाता है,
ऐसे हालात में छूठी अफवाह नहीं फैलाया जाता है.
Shayari on Lockdown
बंद हुआ दुनिया का सुख चैन से सोना,
और शुरू हुआ जोर जोर से रोना,
क्योंकि पीछे पड़ गया एक अत्यंत बौना
भयानक बाहुबली नन्हा मुन्ना कोरोना.
लॉकडाउन में प्रेमी और पति की परेशानी
कोई किसी की एक झलक पाने को बेताब है,
तो कोई किसी को दिन-रात देख देख कर परेशान है.
लॉकडाउन में जीने का सहारा है तेरी तस्वीर,
दिल में प्यार की यादें है और आँखों में नीर.
Corona Quotes In Hindi
लॉकडाउन में जब दूरियाँ बढ़ी
तो प्यार का एहसास हुआ,
जो उम्र भर मोहब्बत से कतराते थे
उन्हें मोहब्बत पर विश्वास हुआ.
Corona Funny Quotes
लॉकडाउन में दूरी हुई
तो वह इतनी करीब हुई
फासले मिट गए दिल के
मोहब्बत खुशनसीब हुई
Coronavirus Quotes
लॉकडाउन में हम क़ैद हैं
बिन सलाख़ों के,
दिल में हैं उजाले
तेरी आंखों के.
Lockdown Status in Urdu
कितने लोगों से मिलना-जुलना था
ख़ुद से मिलना भी अब मुहाल हुआ
Covid Quotes
ज़माना हो गया ख़ुद से मुझे लड़ते-झगड़ते
मैं अपने आप से अब सुल्ह करना चाहता हूँ
कोरोना वायरस का कहर इस कदर बढ़ रहा है,
गर्लफ्रेंड से भी मिलने का दिल नही कर रहा है.
हर तरफ फैली ये लाइलाज बीमारी है,
कोरोना वायरस को घोषित करो कि ये महामारी है.
Corona Virus Status in Hindi
कोरोना को रोकने में सरकार का साथ दीजिये,
इस बीमरी की शंका होने पर टोल फ्री नंबर पर बात कीजिये.
जो मौत से नहीं डरते थे,
अब वो कोरोना वायरस से डर रहे है.
हो न मायूस ख़ुदा से ‘बिस्मिल’
ये बुरे दिन भी गुज़र जाएंगे
बिस्मिल अज़ीमाबादी
अपने होने का कुछ एहसास न होने से हुआ
ख़ुद से मिलना मिरा इक शख़्स के खोने से हुआ
Corona Warriors Quotes
ऐसा हुआ कि घर से न निकला तमाम दिन
जैसे कि ख़ुद से आज कोई काम था मुझे
Covid 19 Quotes
बकरी का, मुर्गी का…
सबका बदला लेगा,
ये चीनी कोरोना वायरस…
कोरोना वायरस से होती है नफरत,
एक बार हो जाए तो फैलती ही जाती है.
Corona Virus Quotes in Hindi
कोरोना वायरस है एक बड़ी महामारी,
इसको फैलने से रोकना हम सबकी जिम्मेदारी.
बर्थडे पार्टी में ज्यादा भीड़ ना जुटाएं। इस साल केवल अपने परिवार के साथ ही बर्थडे मनायें। खुद को और पूरे परिवार को कोरोना से सुरक्षित रखे.
Covid-19 Motivational Quotes in Hindi
ऐसे लोगो से दूर रहे जो फिजूल की बातें करके आपको हतोत्साहित करते हो। जिनका विचार ज्यादा नकारात्मक हो। लेकिन बुखार होने पर, खांसी आने पर या कमजोरी महसूस होने पर चिकित्सक की सलाह लें।
कोरोना होने पर उसे छुपाये मत, इससे फैलने का डर होता है। डॉक्टर का परामर्श लेकर दवा ले। सावधानी बरतें।
Corona Shayari In Hindi
सरकारी अस्पतालों में कोरोना की जांच मुफ्त में होती है। अगर कोरोना की थोड़ी भी शंका हो तो जांच जरूर कराएं। रिपोर्ट आपको ऑनलाइन वेबसाइट पर मिल जाएगी।
घर का वातावरण ऐसा बनाये कि घर के सभी सदस्य योग या व्यायाम जरूर करे। इससे शरीर स्वस्थ्य रहेगा। बुखार, जुकाम और खांसी होने की संभावना कम रहेगी। शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी।
कोरोना मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी
सुबह में कुछ देर धूप में बैठे इससे शरीर को विटामिन डी मिलता है। खाने में प्रचुर मात्रा में विटामिन सी का प्रयोग करे। इससे कोरोना होने की संभावना कम होगी।
घर के बुजुर्गों और गंभीर बीमारी से पीड़ित लोग घर में ही रहे । बाहर जाने पर मास्क लगाये। भीड़ में जाने से बचे। खाने में संतुलित आहार लें।
Corona Shayari
अगर घर के किसी युवा सदस्य को कोरोना हो जाये तो ज्यादा न घबराये। क्योंकि बहुत से युवाओं का संक्रमण घर पर ही ठीक हो जाता है। डॉक्टर की सलाह से समय-समय पर दवा देते रहिये और उचित दूरी बनाये रखे।
Corona Suggestion in Hindi
बहुत से पढ़े-लिखे और अशिक्षित लोग कोरोना को मजाक में लेते है। जिसकी वजह से वे मास्क लगाना और उचित दूरी नही बनाते है। ऐसे लोग इस संक्रमण बीमारी की गंभीरता को समझे।
अगर आप हॉस्पिटल से घर आये है तो अपना कपड़ा बदल दे। हाथ, पैर और मुँह अच्छी तरह धोकर ही कुछ खाएं-पीए।
Quotes On Corona
अगर आपको बुखार और खांसी है और तीन दिन तक दवा लेने के बावजूद भी ठीक नहीं हो रहा है तो तुरंत जिला अस्पताल पर कोरोना टेस्ट “RT-PCR” कराएं। विलम्ब करने से स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याएं बढ़ सकती है.
Recent Posts
- 40+ Election Status For Whatsapp | Chunav Status | Election Shayari, SMS, Quotes
- 92+ Political Status In Hindi | Politics Status In Hindi | Political SMS, Quotes
- 77+ Cricket Status In Hindi | Cricket Lover Status | Cricket Love Quotes | Cricket Thoughts
- 75+ IPL Status | IPL 2023 Status | IPL Quotes For Whatsapp | IPL Shayari
- 18+ Good Friday Message | Good Friday Quotes, Good Friday | Good Friday Status