45+ Love Status In Hindi For Whatsapp & Facebook

Love status in hindi:-प्यार एक खूबसूरत एहसास है, जो हर किसी की जिंदगी में खास जगह रखता है। जब हम किसी को सच्चे दिल से चाहते हैं, तो हमारी हर बात, हर जज्बात बस उसी के इर्द-गिर्द घूमने लगते हैं। इस ब्लॉग में हमने 45+ बेहतरीन लव स्टेटस हिंदी में साझा किए हैं, जो आपके दिल की गहराइयों को छू जाएंगे। चाहे आप अपने व्हाट्सएप स्टेटस में अपने प्यार को जाहिर करना चाहते हों या फेसबुक पर अपने जज्बातों को बयां करना चाहते हों, ये स्टेटस हर मौके के लिए खास हैं। इनमें रोमांटिक, क्यूट, सच्चे प्यार और शादीशुदा रिश्तों के लिए भी खूबसूरत लाइनें शामिल हैं, जो आपके रिश्ते को और भी मजबूत बनाएंगी।

यह ब्लॉग उन लोगों के लिए खास है, जो अपने प्यार को शब्दों के जरिए व्यक्त करना चाहते हैं। कई बार हम अपने दिल की बात कह नहीं पाते, लेकिन एक अच्छा स्टेटस हमारी भावनाओं को सही ढंग से सामने रख सकता है। अगर आप भी अपने प्यार को खास महसूस कराना चाहते हैं या अपने रिश्ते में रोमांस और गहराई जोड़ना चाहते हैं, तो यह ब्लॉग आपके लिए परफेक्ट है। इसे अपने दोस्तों और पार्टनर के साथ शेयर करें और अपने रिश्ते में प्यार और मिठास घोलें।

हो इजाजत तो एक बात पूंछू। ज़ो हमसे इश्क सीखा था वो अब किससे करते हो ।

Love Status In Hindi

Love Status In Hindi

Love status Hindi

जिंदगी शुरू होती है रिश्तों से, रिश्ते शुरू होते है प्यार से, प्यार शुरू होता है अपनों से, और अपने शुरू होते हैे आप से।
जब भी मै तुमसे दूर होता हु, मुस्कुराते हुए तुम्हारे पुराने मेसेज और चिट्ठियां दोबारा दोबारा पढता हु ! हा ! तुमसे इतना प्यार करता हु मै।
मै तुम्हारे साथ यह पूरी ज़िन्दगी बिताने के लीए बेक़रार हु।

Love Status for Whatsapp

मुझसे मत पूछना कि मै तुम्हे प्यार क्यूँ करता हु क्यूंकि तब मुझे अपने जीने कि वजह बतानी पड़ेगी।
माँ का दिल प्यार का ताना बाना है । नहीं। शायद वो प्यार का एक समंदर है।! नहीं। वो उससे भी कहीं बढ़कर है ! है ना ?

 

हर इंसान अपनी चाहत को चाहता है, पत्नी को प्यार करता है, लेकिन माँ को पूजता है !

INDIAN LOVE STATUS

 

सिर्फ मूर्ख लोग ही प्रेम मे पड़ते हैे और उन लोगों मे से एक मै हु 🙂

LOVELY STATUS IN HINDI

 

बेगाना हमने तो नहीं किया किसी को। लेकिन जिसका दिल भरता गया वो दूर जाता गया !
भूख रिश्तों को भी लगती है, प्यार परोस कर तो देखिये।

 

Nice Status on Love

 

बुजदिल हें वो लोग ज़ो मोहब्बत नहीं करते, बहुत हौसला चाहिए बर्बाद होने के लीए ।

 

Love Status in Hindi

 

बहनें हसीं बांटती हैे और आंसू पोंछती है। I love you प्यारी बहन !

 

बहन का प्यार वाकई मे शक्तिशाली होता है।

 

फिर नहीं बसते वो दिल ज़ो इक बार उजड़ जाते है, कब्रें जितनी भी संवारो वहां रौनक नहीं होती।
प्रेम ही संगीत है।

प्रेम नश्वर है, इस दुनिया मे जीवन का आधार है, कारण है !

 

प्रेम न तो किसी शब्द से और न किसी किताब से परिभाषित किया जा सकता है। ये तो सिर्फ महसूस किया जा सकता है।

 

Love Status for Facebook

 

माँ का प्यार एक सफ़ेद रोशनी है, जिसमे बच्चों की किलकारियां एक संगीत बनकर गूंजती है !

 

प्रेम तब तक सिर्फ एक शब्द भर है जब तक आप इसका अहसास नहीं कर लेते।

 

यह प्रेम जल कि तरह स्वच्छ् और नाजुक होता है।

 

इस प्रेम कि कोई परिभाषा नहीं।

 

Love Status Hindi

 

प्रेम एक आत्मा से मिलके बनता है ज़ो दो शरीरों मे निवास करती है.

 

प्रत्येक प्रेमकथा सुंदर ही होती है और हमारे वाली मुझे सबसे ज्यादा पसंद है।

 

प्यार मे पड़ना वैसा ही है जैसे ऊँची बिल्डिंग से छलांग लगाना। दिमाग कहता है ये अच्छा आईडिया नहीं है और दिल कहता है हम उड़ सकते हैे।

 

NEW HINDI LOVE STATUS

 

प्यार की गहरायी की सीमा तब पता चलती है, जब बिछड़ने का समय होता है।

 

प्यार का रिश्ता भी कितना अजीब होता है। मिल जाये तो बातें लंबी और बिछड़ जायें तो यादें लंबी।

 

  • प्यार का दूसरा नाम माँ है !

 

status for sister

 

दीदी ! तुमनाहोतीतोमेराबचपनइतनाप्यारानहींहोता !

 

दुनिया मे रहने की सबसे अच्छी दो जगह ‘किसी के दिल मे’ या ‘किसी की दुआओं मे.
तू मेरी चाहत का एक लफ्ज भी ना पढ़ सका, और मै तेरे दिये हुए दर्द की किताब पढ़ते पढ़ते ही सोती हु।।

 

तुम्हारे साथ बिताये हुए हर वो पल ज़िन्दगी के ख्वाब पूरे हो जाने जैसे थे।

 

तुमसे किसने कह दिया कि मुहब्बत की बाजी हार गए हम?

दिल से ज्यादा उपजाऊ जगह और कोई नहीं हो सकती !

 

अभी तो दाँव मे चलने के लीए मेरी जान बाकी है !

 

आप पर निर्भर करता है आप प्यार बोते हैे या नफरत !

 

तुमने मेरी ज़िन्दगी मे रंग भर दिए हैे । हा, तुमने !

 

तुम हर तरह से मेरे लीए ख़ास हो, शुक्रिया वो बनने के लीए ज़ो तुम हो !

 

आप मेरे लीए बहुत कुछ नहीं बल्कि सब कुछ हो।

 

मेरी जान तुम मेरे जीवन का संगीत हो !

 

ज़ो आपसे प्यार करता है वो आपको अपनी आँखों से नहीं बल्कि दिल से देखता है।

 

Hindi Love Status

 

रिश्तों की डोरी तब कमज़ोर होती है जब इंसान ग़लतफहमी मे पैदा होने वाले सवालों का जवाब खुद ही बना लेता है !

 

Status on Love

 

मै तुमसे बहुत प्यार करता हु। मै खुशनसीब हु कि तुम मेरी ज़िन्दगी मे हो।

 

LOVE STATUS FOR WHATSAPP

 

मै अब भी तुम्हारा इंतज़ार करता हु ! Please ! लौट आओ मेरी जिंदगी मे !

 

Love Status for Facebook

 

मेरे ख्वाबों मे तुम मेरी हो लेकिन तुम्हे पाना मेरा ख्वाब है। काश तुम मुझसे दूर ना जाती। I miss You !

 

मेरा दिल सिर्फ तुम्हारे लीए धड़कता है।

 

जब भी तुम्हारा दिल उदास हो या तुम्हारा दिन अच्छा न हो तो इसे याद करना.

 

जब आप किसी को प्यार करते हैे तो बिना अपेक्षा उसे अपना सब कुछ दे देते हैे।

 

चलो पूरी कायनात का बँटवारा करते है, तुम सिर्फ मेरे बाकी सब तुम्हारा ।

 

खुद से प्रेम के साथ साथ पर्यावरण से भी प्रेम कीजिये।

 

क्यूँ दुनिया वाले प्यार को ईश्वर का दर्जा देते है ? मैने तो आज तक नहीं सुना कि ईश्वर ने बेवफ़ाई की हो ।।

 

किसी के द्वारा प्यार किये जाना आपको ताकत देता है और किसी को प्यार देना आपको हिम्मत देता है।

 

कितने सालों के इंतज़ार का सफर खाक हुआ । उसने जब पूछा “कहो कैसे आना हुआ”।

 

कल रात चाँद बिल्कुल आप जैसा था ।। वो ही खूबसूरती, वो ही नूर, वो ही गुरुर, और वैसे ही।. आप की तरह दूर।

 

सच्चे प्यार के लीए दूरियां मायने नहीं रखतीं।

 

Status on Love

 

सब कहते हैे ज़िन्दगी मे सिर्फ एक बार प्यार करना चाहिए, लेकिन तुमसे तो मुझे बार बार प्यार करने को दिल चाहता है।

संगीत मेरा पहला प्रेम है, और यह कभी नहीं बदलने वाला !
संगीत प्रेम कि आत्मा है।

 

Hindi Love Status

 

शुक्र है तुम मेरी ज़िन्दगी मे हो, तुमसे यह दुनिया मुझे खूबसूरत नजर आती है।

 

शायद दिल टूटने के लीए ही बना hai.

 

Love Status hindi

 

वो किसी और की ख़ातिर हमे भूल भी गए तो कोई बात नहीं, हम भी तो भूल गए थे सारा जहां उनके ख़ातिर।

 

विवाह स्वर्ग मे तय होते हैे और धरती पर ख़त्म।

मै वादा करता हु पर्यावरण के प्रति सच्चा प्रेम रखूँगा।

 

कभी कभी मीलों दूर बैठा इंसान आपको जीने का सहारा दे सकता है और वो नहीं ज़ो आपके करीब है।

 

एक सच्चे प्यार का अंत नहीं हो सकता, क्यूंकि सच्चा प्यार कभी ख़त्म नहीं होता।

 

एक दिन तुम्हे एहसास होगा कि क्या था मै तुम्हारे लीए ! पर तब तक मै तुम्हारी ज़िन्दगी से बहुत दूर जा चुका हुगा.

 

सच्चे प्यार कि कोई Expiration Date नहीं होती।

 

Hindi love status

उनसे कहना की क़िस्मत पे ईतना नाज ना करे, हमने बारिश मे भी जलते हुए मकान देखें हैे !
ऐ मोहब्बत तुझे पाने की कोई राह नहीं, शायद तू सिर्फ उसे ही मिलती है जिसे तेरी परवाह नही।

 

इससे फर्क नहीं पड़ता कि आप कितने महीने या साल एक दूजे के साथ रहे, मायने यह रखता है कि रोज़ आप एक दूजे के लीए कितने समर्पित थे।

 

Recent Posts

    Categories

Love Status
Recent Post
100+ Health Quotes